पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू खैरा . विधानसभा चुनाव के बाद अब अप्रैल-मई में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि भीतर ही भीतर अपनी जमीन मजबूत बनाये रखने की कवायद शरू कर दिया है. वार्ड के दबंगों को अभी से अपने पक्ष में बनाये रखने के लिए उन्हें हर तरह का प्रलोभन दिया जाने लगा है. वहीं दूसरी तरह विगत चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए निकटतक प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों ने भी इस बार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तिकड़बाज तेज कर दी है. लोगों से संपर्क साधना वर्तमान मुखिया के मनमानी रबैया को जग जाहिर करना एवं उनके लूट खसोट की नीति को पंचायत के लोगों के बीच बैठक कर बताना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों क्षेत्रों के बुजुर्ग की माने तो आसन्न पंचायत चुनाव हाल में हुए विधानसभा चुनाव से भी जटिल होगा. कई पंचायतों में तो मुखिया सरपंच एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए युवाओं ने अभी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर कमर कस ली है. युवाओं को देख बुजुर्ग प्रत्याशियों में हताशा की स्थिति दिखायी दे रही है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव झा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के वोटर लिस्ट को आधार बना पंचायतों में वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडन प्रारंभ करवा दिया गया है. इस कार्य में पंचायत सचिव के साथ पोषक क्षेत्र के बीएलओ को लगाया गया है.
Advertisement
पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू
पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू खैरा . विधानसभा चुनाव के बाद अब अप्रैल-मई में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि भीतर ही भीतर अपनी जमीन मजबूत बनाये रखने की कवायद शरू कर दिया है. वार्ड के दबंगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement