11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकंदरा में मिला दुर्लभ प्रजाति का गरुड़

सिकंदरा में मिला दुर्लभ प्रजाति का गरुड़ फोटो : 9( गरुड़ का फोटो)सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड के समीप शनिवार को विलुप्त प्राय हो चुके दुर्लभ प्रजाति का एक गरुड़ पाया गया़ गरुड़ नवजात अवस्था में होने के कारण उड़ने में सक्षम नहीं था़ भगवान विष्णु का वाहन माने जाने के कारण गरुड़ […]

सिकंदरा में मिला दुर्लभ प्रजाति का गरुड़ फोटो : 9( गरुड़ का फोटो)सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड के समीप शनिवार को विलुप्त प्राय हो चुके दुर्लभ प्रजाति का एक गरुड़ पाया गया़ गरुड़ नवजात अवस्था में होने के कारण उड़ने में सक्षम नहीं था़ भगवान विष्णु का वाहन माने जाने के कारण गरुड़ को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं बस स्टैंड के समीप दुर्लभ प्रजाति के गरुड़ होने की खबर पाते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंच कर गरुड़ को अपने कब्जे में लेकर प्रखंड कार्यालय ले आये. बीडीओ श्री कुमार ने फौरन इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों व वन विभाग के पदाधिकारियों को दी़ साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर इसकी सूचना पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान को दी गयी़ इस संबंध में बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि सिकंदरा में पाया गया गरुड़ विलुप्त प्राय हो चुके बेहद ही दुर्लभ प्रजाति का प्राणी है़ जैविक उद्यान के चिकित्सकों के निर्देशानुसार गरुड़ को भोजन देने का प्रयास किया जा रहा है़ वहीं सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर गरुड़ के शावक को वन विभाग के हवाले कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें