सूर्यगढ़ा :शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में बीएओ रत्नेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी प्रेम कुमार, प्रखंड प्रमुख नीता देवी व आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर कृर्षि वैज्ञानिक धीरेन्द्र कुमार राय ने किसानों को उत्तम तकनीक से रबी फसल की खेती करने की जानकारी दी गयी. कृर्षि वैज्ञानिक श्री कुमार ने बताया कि 15 नवंबर से गेहूं फसल की बुआई का दिन होता है. उन्होंने बीज का अंकुर परीक्षण कर खेतों मेंउसकी बुआई करने की सलाह किसानों को दी.
वहीं बीएओ रत्नेश कुमार ने सरकार द्वारा रबी फसल की बुआई के लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड स्तर पर चना प्रत्यक्षण के लिये 35 एकड़ व मसूर प्रत्यक्षण के लिये 80 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए पंचायतों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि जीरो टिलेज से गेहूं की खेती के लिये प्रत्येक पंचायत में 21 किसानों का चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि जीरो टिलेज मशीन से रबी की बुआई की जाये तो जमीन में नमी की कमी के बावजूद बीज का अंकुरण होता है. उन्होंने बताया कि अनुदानित राशि पर बीज वितरण के लिये चार डीलरों का चयन किया गया है.
जिसमें ज्योति कृषि केंद्र, शंकर अग्रवाल, अपना खाद भंडार व शंकर साव की दुकान को निर्देशित किया गया है. बीएओ के मुताबिक उक्त प्रतिष्ठान से बीज की खरीदारी कर कैश मेमो कार्यालय में जमा करने पर किसानों को अनुदान की राशि दी जायेगी.
मौके पर ज्योति कृर्षि केंद्र के प्रो अजय ठाकुर, जकड़पुरा पंचायत के मुखिया कृष्णदेव पासवान, सलेमपुर पश्चिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह, घोघी पंचायत के किसान रामशंकर रमण, कसबा के शैलेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे.