जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित रामकृष्ण गोशाला में तीन दिवसीय गोशाला मेला का शुभारंभ किया गया. सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति की पूजा की. इसको लेकर सुबह से ही भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु पूजा-अर्चना हेतु गोशाला पहुंचने लगे थे.
गोशाला समिति के सचिव राजीव रंजन भलोटिया ने बताया कि 21 नवंबर तक गोशाला मेला का आयोजन किया गया है और 25 नवंबर को आचार्य नारायण पांडेय द्वारा संध्या में गौशाला परिसर में भागवत कथा का वाचन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को गोशाला परिसर में कुश्ती व कु मारी कन्या भोज के पश्चात मेला का समापन किया जायेगा.
मेला परिसर में विवाह भवन तथा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा और छ: लाख की लागत से सहबाल गाय की भी खरीद की जायेगी. गौशाला के सामने 21 दुकान का भी निर्माण कराया गया है. इस अवसर पर शशिचंद्र गुप्ता,नरेश साव,अजीत कुमार,बलभद्र शर्मा,पवन केशरी,दिनेश केशरी,रामविलास गुप्ता,श्रवण केशरी समेत दर्जनों समिति सदस्य मौजूद थे.
भव्य मेला का हुआ आयोजन गोशाला पूजा को लेकर शहर के पुरानी बाजार स्थित श्रीरामकृष्ण गोशाला में भव्य मेला का आयोजन किया गया. बच्चों के मनोरंजन हेतु गोशाला समिति द्वारा तारामाची, कठघोड़वा, ब्रेक डांस, मीना बाजार, नाग-नागिन जादू आदि का आयोजन किया गया. इसके अलावे मिठाई, चाट, पकौड़े आदि की अस्थायी दुकान भी लगायी गयी है. इसको लेकर छोटे-छोटे बच्चों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है.