29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ की पवित्रता बनाये रखें : डीएम

-प्रत्येक घाट पर मौजूद रहेगी पुलिस -अफवाह से बचने की दी सलाह -घाटों पर बनेगा कंट्रोल रूम -परेशानी होने पर पुलिस को देंगे सूचना -संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आये तो पुलिस को बतायें -लगाये जायेंगे 50 से अधिक पुलिस बल -लोगों से सहयोग की अपील -घाटों की करायी जा रही सफाई लखीसराय: बुधवार को […]

-प्रत्येक घाट पर मौजूद रहेगी पुलिस

-अफवाह से बचने की दी सलाह

-घाटों पर बनेगा कंट्रोल रूम

-परेशानी होने पर पुलिस को देंगे सूचना

-संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आये तो पुलिस को बतायें

-लगाये जायेंगे 50 से अधिक पुलिस बल

-लोगों से सहयोग की अपील

-घाटों की करायी जा रही सफाई

लखीसराय: बुधवार को बाजार समिति स्थित पुलिस केंद्र में छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ पूजा की पवित्रता को बनाये रखने में जनता के साथ साथ पदाधिकारी सहयोग करें. ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. उन्होंने कहा कि छठ को लेकर विभिन्न घाटों व तालाबों की सफाई करायी गयी है. अगर जिन स्थानों पर सफाई नहीं हुई है उन स्थानों पर पूजा समिति के सहयोग से सफाई व्यवस्था में सहयोग करें उसके साथ प्रशासनिक सहयोग भी पूजा समिति को मिलेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व के दिन शांतिपूर्वक पूजा अर्चना करें. वहीं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने कहा कि छठ पर्व को लेकर जिले के सभी घाटों व तालाबों के आस पास पुलिस बल तैनात किया जायेगा. ताकि शांति बनाये रखने में लोगों को सहयोग मिल सके. उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस गश्ती तेज रहेगी. संदिग्ध लोगों व संदिग्ध वस्तुओं पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि पूजा समिति के सहयोग से घाटों पर पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. किसी प्रकार का परेशानी हो तो वे लोग कंट्रोल रूम में जाकर संपर्क स्थापित कर सकें. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस कर्मी उपस्थित रहेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 50 से अधिक पुलिस बल विभिन्न स्थलों पर लगाये जायेंगे. ताकि श्रद्धालुओं व आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाह से सावधान रहे. अफवाह फैलाने पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम लोगों से पूजा के अवसर पर सहयोग करने की अपील की. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि छठ पर्व के दिन पुलिस गश्ती तेज होनी चाहिए. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. उन्होंने कहा कि उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के वक्त पुलिस को चौकस रहने की सलाह देते हुए कहा कि उस समय अहले सुबह रहने के कारण किसी प्रकार की लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें