11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रैक्टर जब्त

वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रैक्टर जब्त सूर्यगढ़ा : प्रखंड के समीपवर्ती क्षेत्र शाम्हो थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया . जानकारी के अनुसार शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार की देखरेख में वाहन चेकिंग के दौरान लखीसराय जिला के पिपरिया गांव तथा खेमतरनी स्थान का ट्रैक्टर जब्त किया गया […]

वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रैक्टर जब्त

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के समीपवर्ती क्षेत्र शाम्हो थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया . जानकारी के अनुसार शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार की देखरेख में वाहन चेकिंग के दौरान लखीसराय जिला के पिपरिया गांव तथा खेमतरनी स्थान का ट्रैक्टर जब्त किया गया है.बीडीओ ने किया स्थल निरीक्षणसूर्यगढ़ा.

सोमवार को प्रखंड के लोशधानी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2015-16 के इंदिरा आवास लाभुकों की सूची के अनुसार बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर ने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर इंदिरा आवास के लाभुकों को लाभ पहुंचाया जायेगा.दो वाहनों की भिड़ंत में तीन जख्मीफोटो- 13चित्र परिचय: घायल मरीज इलाज कराते

पलटा वाहन सूर्यगढ़ा: सोमवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सूर्यगढ़ा-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच 80 पर तीनमुहानी चौक के समीप टाटा 407 व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों को सूर्यगढ़ा पीएचसी में भरती कराया गया है. जहां से एक की हालत गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार के तीनमुहानी चौक पर लखीसराय की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टाटा 407 ने सूर्यगढ़ा की ओर से लखीसराय जा रही एक मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल हीरो होण्डा ग्लैमर पर सवार जगदीशपुर गांव निवासी सुबोध कुमार के पुत्र विपुल कुमार सहित विकास कुमार व कृष्णनंदन साव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें पीएचसी लाया गया. वहां विपुल कुमार की स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टाटा 407 के चालक जमुई जिला के शाहपुर गांव निवासी नंद किशोर साव के पुत्र छोटू कुमार उर्फ साजन साव को हिरासत में ले लिया है. वहीं चालक छोटू ने बताया कि वह पूसा रोड के ताजपुर बाजार से सब्जी लाद कर मुंगेर सब्जी मंडी जा रहा था. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि किसी पक्ष से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पैसे के लेन देन में युवक की हत्याफोटो-11चित्र परिचय:

शव के पास रोते बिलखते परिजनआक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने किया पीरी बाजारबसौनी सड़क मार्ग को चार घंटे तक जाम प्रतिनिधि, कजरापीरी बाजार थाना क्षेत्र के मनियारचक निवासी स्व ब्रहृमदेव यादव के 32 वर्षीय पुत्र बालेश्वर यादव की रविवार रात हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक के भाई नुनुलाल यादव के बयान पर स्थानीय थाना में दस लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रात में घोसैठ निवासी स्व महेंद्र सिंह के पुत्र विजय सिंह, इसी गांव के सतन मंडल के पुत्र संजय मंडल ,मुनमुन सिंह के अलावे महेशपुर गांव निवासी कटीमन उर्फ झोटहा साव के दामाद व ऑटो चालक इंद्रदेव साव, भिड़हा निवासी सह मनीयार चक नेता चौक स्थित न्यू राज टेंट एंड डेकोरेशन के मालिक प्रमोद महतो, महा मसूदन गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र चंदन सिंह, काशीचक गांव निवासी स्व नागेश्वर मंडल के पुत्र सल्लु मंडल तथा महेशपुर निवासी स्व सरयुग पासवान के पुत्र शंकर पासवान के साथ दो अज्ञात व्यक्ति ने रात लगभग सात बजे बालेश्वर यादव के घर आये और पेशे से ठेला चालक बालेश्वर को टेंट कार्य के लिए साथ चलने को कहा.

इस पर बालेश्वर ने कहा कि पूर्व से ही उसका 40 हजार रुपया बकाया है. पहले वह दीजिए तब काम पर जायेंगे. इस दौरान प्रमोद महतो ने रुपये दो दिनों के अंदर भुगतान करने की बात कही. तब जाकर बालेश्वर के भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे आरोपियों के साथ जाने के लिए कहा. तीन-चार घंटे बीत जाने के बाद भी बालेश्वर घर नहीं लौटा, ताे उन्हें चिंता होने लगी. इसी दौरान दक्षिण दिशा से एक ऑटो आया और घर के आगे रुका.

इस दौरान बालेश्वर का शव फेंक कर ऑटो लेकर फरार हो गया. भागने के क्रम में नुनुलाल ने उन सभी को पहचान लिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को पीरी बाजार- बसौनी सड़क मार्ग को लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया.

सूर्यगढ़ा बीडीओ धरमवीर कुमार प्रभाकर व पीरी बाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के समझाने व पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये परिजनों को दिये जाने के बाद जाम हटा. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना कांड संख्या 61/15 दर्ज कर आठ नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के सहयोग से छापेमारी की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है.

दो आरोपियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवालेकजरा: बालेश्वर यादव की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने काशीचक निवासी सल्लु मंडल एवं ऑटो चालक इंद्रदेव को पकड़ लिया व मारपीट करने लगे. पीरी बाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपियों को ग्रामीणों से छुड़ाया व हिरासत में ले लिया.

वहीं मौके पर पहुंचे राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रह्लाद यादव ने बालेश्वर के परिजनों को सांत्वना दी तथा पांच हजार रुपये आर्थिक मदद भी की.आरोपित टेंट हाउस के दरवाजे व सड़क पर मिले खून के धब्बेफोटो-12 चित्र परिचय:सड़क जाम करते ग्रामीणकजरा: बालेश्वर यादव की हत्या में आरोपित किये गये न्यू राज टेंट हाउस के बंद पड़े दुकान के दरवाजे के अलावे मनियारचक जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों को सूखे खून के धब्बे मिले. आशंका जतायी जा रही है कि बालेश्वर की हत्या दुकान में ही करने के बाद उसका शव दरवाजे पर लाकर फेंका दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें