तीसरा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया फोटो : 11(दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम व अन्य) जमुई . स्थानीय विद्युत कार्यालय के प्रांगण में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का तीसरा स्थापना दिवस रविवार देर संध्या समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, एडीएम चौधरी अनंत नारायण और विद्युत कार्यपालक अभियंता भानु प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि विगत 3 वर्षों में विभाग के कार्यकलाप में काफी बदलाव आया है और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ हुई है. विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों के बल पर काफी सुधार हुआ है. विद्युत कार्यपालक अभियंता भानु प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को सही ढंग से विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कई सकारात्मक प्रयास किये जा रहे है. बोर्ड के द्वारा कई आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है. पूरे विभाग व कर्मियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा चुका है. विद्युत आपूर्ति में आ रही अड़चनों को भी शीघ्र दूर कर लिया जायेगा. 24 घंटे निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराना विभाग का मुख्य लक्ष्य है. इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता सोमनाथ पासवान,सुरेंद्र नाथ उपाध्याय,दीपांजन घौराई,कनीय विद्युत अभियंता भोला सिंह,संतोष कुमार,शंकर कुमार,कन्हैया प्रसाद समेत दर्जनों विद्युत कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीसरा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया
तीसरा स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया फोटो : 11(दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम व अन्य) जमुई . स्थानीय विद्युत कार्यालय के प्रांगण में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का तीसरा स्थापना दिवस रविवार देर संध्या समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, एडीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement