19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया वद्यिुत तार बदलने की मांग

घटिया विद्युत तार बदलने की मांगहलसी. प्रखंड क्षेत्र के गेरूआ पुरसंडा, सांढमाफ व हलसी पंचायत के गांवों में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के दौरान घटिया तार लगाये जाने से बराबर दुर्घटना घट रही है. इन गांवों में रहनेवाले ग्रामीणों ने विभाग से घटिया तार बदलने की मांग की है. लेकिन विभाग के द्वारा कोई ध्यान […]

घटिया विद्युत तार बदलने की मांगहलसी. प्रखंड क्षेत्र के गेरूआ पुरसंडा, सांढमाफ व हलसी पंचायत के गांवों में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के दौरान घटिया तार लगाये जाने से बराबर दुर्घटना घट रही है. इन गांवों में रहनेवाले ग्रामीणों ने विभाग से घटिया तार बदलने की मांग की है. लेकिन विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिये जाने से दुर्घटना को आमंत्रण मिल रहा है. ग्रामीण अवधेश सिंह, जय राम महतो, राम कृपाल सिंह, सरयू यादव, तारणी मंडल आदि लोगों ने बताया कि जर्जर तार के कारण बराबर विद्युत आपूर्ति बाधित होती है और कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है.दलहन की बुआई नहीं कर रहे किसानहलसी. प्रखंड क्षेत्र के किसान अपने खेतों में नमी नहीं रहने के कारण दलहन व तेलहन फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं. किसानों का मानना है कि मौसम अनुकूल नहीं रहने से इस बार दलहन व तेलहन की फसल की उपज अच्छी नहीं होगी. वहीं दूसरी ओर सरकार पदाधिकारी के लापरवाही के कारण अक्तूबर महीना बीत जाने के बाद भी किसानों को तेलहन व दलहन फसल के बीज उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. जिससे फसल की पैदावार पर अतिरिक्त भार किसानों को पड़ेगा. शराब पीकर गाड़ी चलाना बन रहा दुर्घटना का कारणहलसी. प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर सड़क दुर्घटना शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर टेकिंग, ओवर लोडिंग के कारण हो रही है. बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की मांग की है. समाजसेवी रामवरण सिंह, जय प्रकाश शर्मा, विनोद सिंह, मोती महतो, नरेश यादव आदि लोगों ने प्रशासन से शराब पीकर गाड़ी चलानेवाले व ओवरलोडिंग करनेवाले पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें