18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने किया थाना का घेराव

अपहृत शिक्षक की रिहाई की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन खैरा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोपाबेल के शिक्षक रंजीत वर्णवाल की सकुशल रिहाई को लेकर हरखाड़ पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों शिक्षकों ने सोमवार को ख् ौरा थाना का घेराव किया. इस दौरान शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा थानाध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन […]

अपहृत शिक्षक की रिहाई की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

खैरा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोपाबेल के शिक्षक रंजीत वर्णवाल की सकुशल रिहाई को लेकर हरखाड़ पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों शिक्षकों ने सोमवार को ख् ौरा थाना का घेराव किया. इस दौरान शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा थानाध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें अपहृत रंजीत के जल्द सकुशल रिहाई की मांग की गई है. मौके पर मौजूद अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ हेतु लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपहृत को मुक्त करा लिया जायेगा. मालूम हो कि बीते शनिवार की रात्रि अपराधियों द्वारा रंजीत को अगवा कर लिया गया था. इस मौके पर बिहार नगर पंचायत प्रखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव सप्पन कुमार सिंह, विक्रांत सिंह,मनोज कुमार सिंह, बब्लू सिंह,संजय कुमार यादव,राकेश रंजन, अशोक कुमार, चंद्रिका रविदास, रमेश कुमार, निरंजन कुमार, सोनी कुमारी,राजीव कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें