लखीसराय : शहर के संसार पोखर में नाव पलटने केे 36 घंटे बाद जिला प्रशासन ने घटना में लापता युवक के शव को तालाब से निकालने में सफलता पायी. शव मिलते ही मृतक कालू मंडल के घर कोहराम मच गया. मंडल के घर में शव देख कर परिजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे. उनका रो-रो कर बुरा हाल था.
मृतक के पिता शंकर मंडल व मां अपने पुत्र को को याद कर जार-जार रोते हुए हर किसी से बस यही कह रहे थे कि किस पाप की सजा भगवान ने हमें दी जो पुत्र की शव को अपने गोद में लेकर बैठे हैं. परिजनों की चीत्कार से आसपास खड़े लोगों की आंखें भी नम हो रही थी. उधर कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में तालाब में शव की खोज के लिए गोताखोर की लगातार कोशिश के बाद बुधवार को तालाब से शव निकाला गया.
जानकारी के अनुसार कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर में सोमवार की शाम नगर परिषद के द्वारा सफाई कार्य में लगाये गये नाव पर स्थानीय युवकों द्वारा मौज मस्ती की जा रही थी. तभी अचानक नाव पलट गया. जिससे उस पर सवार सभी 12 युवक डूबने लगे. जिसमें स्थानीय लोगों के सहयोग से 11 युवक को पानी से बाहर निकाल लिया गया. इनमें से एक युवक अमन कुमार की मौत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. घटना के दिन से ही कालू मंडल का कोई अता-पता नहीं था.
बुधवार को कालू मंडल को शव पुलिस ने तालाब से निकालने में सफलता पायी. सेविका की बैठक संपन्नलखीसराय. बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आइसीडीएस कार्यालय के सभागार में चानन क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक सीडीपीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि करते हुए केंद्र पर बच्चों को पौष्टिक पोषाहार समय पर देने का निर्देश दिया गया. सेविका को केन्द्र पर पोषाहार, टीएचआर आदि का वितरण समय पर करने की हिदायत दी गयी तथा उन्हें डयूलिस्ट बनाने की जानकारी दी गयी. मासिक प्रगति प्रतिवेदन साफ अक्षरों में भर कर जमा करने का निर्देश दिया गया.
रामचंद्रपुर की मुखिया रेखा देवी व उनके पति कुन्दन सिंह को जान से मारने की धमकी एसपी को आवेदन देकर लगायी सुरक्षा की गुहारफोटो: 02चित्र परिचय: मामले की जानकारी देती मुखिया व उनके पतिप्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत की मुखिया रेखा देवी को मोबाइल पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी. इस बाबत मुखिया ने एसपी दीपक वर्णवाल को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मुखिया व उनके पति ने संयुक्त रूप से बताया कि बुधवार की सुबह 10:35 बजे मोबाईल नं. 8051410190 से मेरे पति के मोबाईल नं. 9939307593 पर धमकी दी गयी. अपराधी ने कहा कि मैं चन्दन कुमार उर्फ डोमा बोल रहा हूं.
तुम अखबार में मेरा नाम निकलवाती है. मै तुझे जान से मार दूंगा. मुखिया ने कहा कि मेरे विकास कार्य से घबराकर मुझे और मेरे पति को बार-बार मारने का प्रयास रामचंद्रपुर व वलीपुर के अपराधी की मदद से किया जा रहा है.
इसमें कुछ राजनैतिक लोग भी शामिल हैं. उन्होंने अपने पति तथा परिवार पर कभी भी हमला होने की आशंका जतायी. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से कई बार आवेदन देकर सुरक्षा की मांग कर चुकी हूं. पिपरिया प्रखंड में अपराधी खुलेआम घूमते हैं. ये लोग अत्याधुनिक हथियार से लैस हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की गयी है,
अन्यथा मेरे परिवार के साथ किसी प्रकार की घटना का जिम्मेवार प्रशासन होगा. इधर एसपी दीपक वर्णवाल ने कहा कि आवेदन पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जायेगी. लूट की घटना को लेकर एसपी ने किया निरीक्षणलखीसराय. बुधवार को एसपी दीपक वर्णवाल ने सोमवार की रात टाउन थाना क्षेत्र में राजेन्द्र साव के घर लाखों की लूट को लेकर घटना स्थल पहुंच विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि लूट की घटना को लेकर पटना से आयी फोरेंसिक जांच की मदद ली जा रही है.
इसके लिए डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का अनुसंधान कर लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. वैज्ञानिक अनुसंधान से मामले की जांच की जा रही है. घटना को लेकर कुछ युवक से पूछताछ भी की जा रही है. सड़क हादसे में एक घायललखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक बाजार में एक अज्ञात वाहन की ठोकर से 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ गांव निवासी 70 वर्षीय जुगेश्वर मांझी किसी कार्य से बाजार आ रहे थे तभी सिकंदरा की ओर से आ रही एक अज्ञात वाहन ने सामने से ठोकर मार दी. चालक वाहन लेकर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल वृद्ध को किसी तरह इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया. वाहन की जांचलखीसराय. कवैया थाना के समीप पुलिस के द्वारा बुधवार को दो पहिया वाहनों की सघन जांच की. पुलिस ने वाहनों के कागजात, तीन लोडिंग, हेलमेट आदि की जांच की.
जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में प्रवेश करने वाले वाहन की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जायेगा.