उझंडी गांव स्थित तालाब से युवक का शव बरामद फोटो : 2(तालाब में रहे युवक के शव को देखने जुटे लोग)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी मुहल्ला स्थित शिव मंदिर के समीप तालाब से पुलिस ने बुधवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान गांव के ही गौतम सिंह के पुत्र संजू सिंह के रूप में की गयी है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छठ त्योहार को लेकर घाट साफ करने के लिए गांव के लोग तालाब में घुसे थे. तभी तालाब स्थित झाड़ी में शव को देखा. लोग नजदीक जा कर देखा तो लाश की शिनाख्त हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक भजौर स्थित ब्लू वेल्स एकेडमी में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. वह अपने परिवार से अलग लगभग दस वर्ष से अपने मकान में अकेला रहता था. साथ ही बताया कि वह शराब का भी सेवन किया करता था. लोगों ने बताया कि मृतक चार दिन से गायब था. ग्रामीण आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता हैं कि वह शौच करने के लिए तालाब के किनारे गया होगा और पैर फिसल जाने के कारण वह गड्ढे में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
उझंडी गांव स्थित तालाब से युवक का शव बरामद
उझंडी गांव स्थित तालाब से युवक का शव बरामद फोटो : 2(तालाब में रहे युवक के शव को देखने जुटे लोग)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी मुहल्ला स्थित शिव मंदिर के समीप तालाब से पुलिस ने बुधवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान गांव के ही गौतम सिंह के पुत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement