12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव खोजने में जिला प्रशासन विफल

लखीसराय : 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन एक युवक का शव संसार पोखर से निकाल पाने में विफल रही. जिसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने एक घंटे के लिए पचना रोड चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया. एसडीओ व एसडीपीओ के समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क […]

लखीसराय : 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन एक युवक का शव संसार पोखर से निकाल पाने में विफल रही. जिसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने एक घंटे के लिए पचना रोड चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया. एसडीओ व एसडीपीओ के समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया. वहीं मृतक अमन के घर में शव देख कर लोगों के आंसू नही रूक रहे थे.

उसकी मां व बहन का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा गोताखोर बुला कर रात भर शव की खोज की गयी. इस दौरान एसडीओ अंजनी कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार, बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, सीओ अरुण कुमार, टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, एवाईआईएसएफ के ललन कुमार के नेतृत्व में तालाब में शव की खोज के लिए गोताखोर सहित तीन नाव लगाया गया.

लेकिन आधी रात में प्रशासन के द्वारा शव खोजने का कार्य बंद कर दिया और पुन: सुबह से शव को खोजने में प्रशासन जुट गया. लेकिन सुबह के आठ बजे तक गोता खोर नहीं आने के कारण लापता युवक कैलू मंडल के परिजन के द्वारा पतनेर लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन घटना स्थल पहुंच कर परिजनों को समझा बुझा कर कहा कि एक घंटे में स्पेशल टीम गोताखोर आ रही है. जिसके द्वारा शव की खोज करायी जायेगी.

उसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. गोताखोर पहुंचते ही तालाब में शव की खोज के लिए नाव व जाल डाला गया, लेकिन तालाब में जलकुंभी रहने के कारण शव खोजने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं घटना से मुहल्ले में चिंता की स्थिति बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर में सोमवार की शाम नगर परिषद के द्वारा सफाई कार्य में लगाये गये नाव पर स्थानीय युवकों की सवारी करने लगे व मौज मस्ती कर रहे थे कि अचानक नाव पलटने से उस पर सवार सभी 12 यात्री डूब गये. जिसमें स्थानीय लोगों के सहयोग से 11 युवक को पानी से बाहर निकाल लिया गया और एक युवक की तलाश की जा रही है. लेकिन जिला प्रशासन के अथक सहयोग से युवक को संसार पोखर से नहीं निकाला जा सका.

वहीं तालाब से निकाले गये एक अन्य युवक अमन कुमार की मौत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. गोलू की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया था. सेविका की बैठक संपन्नलखीसराय. मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय स्थित आइसीडीएस कार्यालय के सभागार में नप क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक सीडीपीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में केंद्र पर बच्चों को पौष्टिक आहार समय पर देने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि केंद्र पर पोषाहार, टीएचआर आदि का वितरण समय पर करें. कहा कि मासिक प्रगति प्रतिवेदन साफ अक्षरों में भर कर जमा करें. केंद्र पर बच्चों की सही तरीके से देखभाल करते हुए मासिक स्वास्थ्य जांच अवश्य कराने को कहा गया. मौके पर पर्यवेक्षिका रंजू कुमारी, नवनीता कुमारी, सेविका मंजू कुमारी, बबीता कुमारी, रीना कुमारी मौजूद थी. रात में स्टेशन पर घूमना पड़ सकता है महंगालखीसराय. सोमवार की रात लखीसराय स्टेशन पर पुलिस मुस्तैद नजर आयी.

रात में स्टेशन के समीप इधर -उधर घूम रहे लोगों पर पुलिस निगाह रखते हुए संदेह होने पर पूछताछ के लिए थाना लेकर जाती है. जिस कारण कुछ शरीफ लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी. इस संबंध में किऊल रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि स्टेशन पर रात में यात्री को विश्राम गृह अथवा प्लेटफाॅर्म पर बैठना चाहिए न कि इधर-उधर भटकना चाहिए. रात में चोरी, छिनतई व मारपीट की घटना होने के बाद पुलिस को जनता दोष देती है. जब पुलिस समझाती है तो वे कोई ध्यान नही देते. मजबूरन पुलिस को निर्देश दिया गया कि रात में संदेह होने पर यात्री से सर्च करते हुए उसे थाना में लाकर पूछताछ किया जाये.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस को रात मे एस्कार्ट करने का निर्देश दिया गया है. पुल पर नहीं है सुरक्षा लखीसराय. किऊल व लखीसराय स्टेशन के बीच बने पुल पर रात में सुरक्षा गार्ड नहीं रहने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है. राहगीर डरते-डरते रेलवे पुल पार करते हैं.

जबकि रात में पुल से हर रोज सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है. रेलवे विभाग के द्वारा पुल पर कोई सुरक्षा नहीं दिये जाने से राहगीरों और रात में किऊल स्टेशन पर उतर कर लखीसराय आनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. कभी-कभी यात्रियों या राहगीरों के साथ पुल पर लूट की घटना भी हो जाती है. जिस पर पुलिस एफआइआर करने से भी कतराती है. इस संबंध में किऊल रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुल के आगे और पीछे दोनों साइड पर पुलिस की तैनाती रहती है तथा रात में पुलिस बल के द्वारा गश्ती भी की जाती है.

एड्स जांच शिविरलखीसराय. मंगलवार को नया बाजार स्थित बिहार राज्य एड्स नियंत्रण विभाग द्वारा संपोषित परिधि भारती कार्यालय के परिसर में एड्स जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन सिविल सर्जन राज किशोर प्रासाद के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान 12 पुरुष व 82 महिलाओं का ब्लड सेंपल लिया गया तथा दर्जनों महिलाओं व पुरुष को जागरूक किया गया.

शिविर का औचक निरीक्षण जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी सह कोटपा के नोडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार लाल करते हुए विभिन्न दिशा निर्देश दिये. उन्होंने जागरूकता के तहत अपने क्षेत्र में जागरूक महिला व पुरुष को जागरूक करने की अपील की. जांच शिविर में प्रयोगशाला के संजय कुमार के अलावे कई कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें