लखीसराय : मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखीसराय का नगर उत्सव सह पथ संचलन व शस्त्र पूजन को लेकर पथ संचलन केएसएस कॉलेज के प्रांगण से निकाला गया. जिसका नेतृत्व संघ के सदस्य पप्पू कुमार व नगर प्रचारक प्रमुख अभिनंदन प्रसाद उर्फ मंगल जी ने किया. पथ संचलन मुख्य सड़क होते हुए महावीर स्थान,
शहीद द्वार के रास्ते आरलाल कालेज तक गया. जहां शस्त्र पूजन कर उत्सव मनाया गया. उन्होंने कहा कि 1925 ई को विजया दशमी के दिन डा केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की थी. उस समय संघ में पांच व्यक्ति ही थे अब लाखों में संघ के सदस्य है. इस उत्सव में विभाग के प्रचारक व ग्राम विकास प्रांत प्रमुख राम विलास शांडिल्य ने कहा कि जिला में संघ के नियमों के अनुसार ही कार्य होता है.
संघ के द्वारा दिये गये निर्देश का पालन हर हाल में किया जाता है. संघ हमारी शक्ति है. जिसमें राष्ट्रहित की ही सोच होता है. और हिंदू धर्म का रक्षक के रूप में संघ कार्य करता है. मौके पर मुंगेर विभाग सह कार्यवाह राजेश कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, हरी कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
दो दिन होगा जागरण, रावण दहन कैंसिलडीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला के अलावे कई समाजसेवी रहेंगे उपस्थितप्रतिनिधि, लखीसराय वर्षो से चली आ रही परंपरा को आखिरकार विराम लग गया. लखीसराय के ऐतिहासिक केआरके मैदान में डीएलपी क्लब के द्वारा आयोजित रावण दहन दुर्गा पूजा के आकर्षण का केंद्र रहता था, लेकिन इस बार प्रशासन की लचर व्यवस्था व केआरके हाइस्कूल के मैदान में सड़क निर्माण करा दिये जाने के कारण जगह छोटी पड़ गयी.
जिसके आलोक में रावण दहन का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. वहीं इस बार नवमी व दशमी को क्लब के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. संरक्षक शैलेन्द्र कुमार व अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि जागरण के लिए अन्य राज्यों के अलावे कई जगहों से मशहूर कलाकार मंगाए जा रहे हैं.
जागरण का शुभारंभ मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला करेंगे व मौके पर जिलाधिकारी गोपाल मीणा, एसपी दीपक वर्णवाल उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के लिए स्काई विजन पब्लिक स्कूल के संस्थापक बबलू शर्मा ने बताया कि जागरण के लिए सारी तैयारी की जा रही है. अध्यक्ष की निगरानी में सभी बिंदुओं पर विचार कर कार्य किया जा रहा है.
जागरण के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था के अलावे सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. मौके पर राकेश कुमार आर्य, सन्नू सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहेंगे. 1749 से ही एक ही वंशज के लोग कर रहे हैं प्रतिमा स्थापितफोटो 23चित्र परिचय अमहरा गांव स्थित स्थापित प्रतिमाप्रतिनिधि, लखीसरायब्रिटिश शासनकाल से ही बड़हिया नंगर पंचायत में अवस्थित कारे लाल दुर्गा मंदिर में कारे लाल के वंशज द्वारा ही प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
इसके पूर्व जिला जमुई परसंडा को छोड़कर आसपास के इलाके में कहीं भी मां दुर्गा कर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती थी. यहां धीरे-धीरे भगवती के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ती गयी. अब तो हर गांव-शहर में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाने लगी है. बड़हिया निवासी मल्लहू साव के दो पुत्र कारे लाल व मंगरू साव दोनों भाई ने मिलकर जमुई जिला के परसंडा की प्रतिमा को देखकर अपने गांव में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की. जिससे श्रद्धालुओं की इनके प्रति आस्था बढ़ गयी.
दोनों भाई के विवाद में मंगरू साव ने 30 वर्ष के बाद कारे लाल के बगल में ही दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करनी प्रारंभ कर दी. इसी को देखते-देखते अब बड़हिया नगर पंचायत में प्रतिमा स्थापित की जाती है. ब्रिटिश शासन में 1749 में ही कारेलाल को दुर्गा प्रतिमा को स्थापित करने का लाइसेंस दिया गया है. कारे लाल परिवार के सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि 12 कुरसी उपर मंगरू व कारू ने अपने से ही मिलकर दुर्गा प्रतिमा का निर्माण कर रंग-रोगन देते थे.
यहां से पूर्व आसपास के इलाके में कोई प्रतिमा नहीं स्थापित की जाती थी. उन्हीं को आधार मानकर आज भी अष्टमी को पट खुलता है. अब गांव के सहयोग से ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इधर सदर प्रखंड के अमहरा गांव में धूमधाम से दुर्गा पूजा का बेलभरनी जुलूस निकाला गया. तथा रात में मां दुर्गा का पट खुलते ही भीड़ उमड़ने लगी.