23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में धुमधाम से मनाई जाती है दुर्गा पूजा

जिले में धुमधाम से मनाई जाती है दुर्गा पूजा प्रतिनिधि, लखीसरायदूर्गा पूजा या दशहरा बिहार के साथ देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जानेवाला हिंदुओं का पर्व है. यह असत्य पर सत्य व बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है. देश के विभिन्न राज्यों में इसे मनाने की रीति रिवाज अलग है. लखीसराय […]

जिले में धुमधाम से मनाई जाती है दुर्गा पूजा प्रतिनिधि, लखीसरायदूर्गा पूजा या दशहरा बिहार के साथ देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जानेवाला हिंदुओं का पर्व है. यह असत्य पर सत्य व बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है. देश के विभिन्न राज्यों में इसे मनाने की रीति रिवाज अलग है. लखीसराय जिले में दशहरा दर्शनीय रूप में मनाया जाता है. जो देखते ही बनता है. महिषासुर के वध की खुशी का त्योहारदुर्गा पूजा में मां दुर्गा ने महाबली राक्षस महिषासुर को नौ दिनों तक काफी संघर्ष के उपरांत वध किया था. महिषासुर से राजा-प्रजा, ऋषि मुनि और यहां तक की देवता भी आतंक के कारण तबाह थे. महिषासुर की मौत से भगवान ने भी राहत की सांस लेते हुए फूलों की वर्षा की थी. इसी खुशी में लोगों द्वारा दुर्गा पूजा मनाया जाता है. जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना की जाती है. नवरात्र प्रवेश करते ही मां की आराधना में जुट जाते हैंशारदीय नवरात्रा प्रवेश करते ही मां के भक्त शक्तिपीठ, सिद्धपीठ, मंदिर एवं घरों में पवित्र होकर मां दुर्गा की आराधना ,पाठ जप करते हैं. जिससे उनको शक्ति प्रदान होती है.जिले में 50 से अधिक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती हैजिले के सात प्रखंडों व दो नगर में कुल 50 से अधिक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. सभी दुर्गा पंडालों में खूबसूरत बनाया जाता है. जो देखते ही बनता है. दो दिनों तक जम कर भीड़ का लोग आनंद उठाते है व मां के आशीर्वाद स्वरूप मिठाई घर लेकर जाते हैं. शांति समिति की बैठक संपन्नलखीसराय. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रविवार को कवैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ पंकज कुमार ने की. शांति समिति में आये लोगों ने अपने अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों के विस्तारपूर्वक समस्याओं की जानकारी दी. जिसमें प्रमुख मनचले लड़कों, असामाजिक तत्वों व शराबियों पर पुलिस व पूजा पंडाल के सदस्यों को निगाह रखने की बात कही. जिससे दुर्गा पूजा शांति व्यवस्था में संपन्न हो सके. जिस पर एसडीपीओ ने समिति सदस्य को अस्वस्थ किया कि पुलिस की व्यवस्था सभी पंडालों में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के सदस्यों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सदस्यों को भी आग्रह किया कि आप लोग भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों एवं शराबियों, मनचलों की जानकारी दे जिससे धड़ पकड़ किया जा सके. शांति समिति के दौरान शहर के वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान, गौतम कुमार, प्रकाश महतो, बाल्मिकी वर्मा, प्रतिनिधि संजीत कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद पासवान,समाजसेवी राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें