अंचल कार्यालय भवन जर्जर, सीओ के सरकारी आवास में चल रहा अंचल कार्यालय फोटो – 02 चित्र परिचय: अंचल कार्यालय का जर्जर भवन प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाप्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय जर्जर रहने के कारण पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है. यहां का सारा कार्य अंचलाधिकारी के सरकारी आवास से संचालित किये जाते हैं. जिससे कई गरीब तबके के लोग सरकारी आवास में प्रवेश करने से डरते हैं और उनका कार्य बाधित हो रहा है. जिला का सबसे बड़ा प्रखंड सूर्यगढ़ा जिसके अंतर्गत 28 पंचायत हैं और यहां जमीन से संबंधित कार्य का निबटारा किया जाता है. इसके अलावे और भी अंचल स्तरीय कार्य संपन्न किये जाते हैं. लेकिन अंचल कार्यालय भवन जर्जर रहने के कारण इसे सीओ के सरकारी आवास में अघोषित रूप से शिफ्ट कर दिया गया है. बताते चलें कि सात माह पूर्व अंचल कार्यालय के छत में दरार आ जाने के कारण एक बड़ा टुकड़ा गिर चुका है और कई कर्मी बाल बाल बचे थे. इस घटना में एक कर्मी को चोट भी आयी थी. जिसकी लिखित व मौखिक सूचना जिलाधिकारी को दी गयी थी. जिसके बाद सरकारी आवास में कार्य करने का निर्देश तो दिया गया लेकिन जर्जर भवन की मरम्मती के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि तत्कालीन बीडीओ राजदेव रजक के द्वारा पंचायत समिति की बैठक में भवन मरम्मती पर चर्चा की गयी. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वर्तमान में अंचल कार्यालय आवारा जानवर व वाहन पड़ाव बना हुआ है. 28 पंचायतों के इस अंचल में चालू वित्तीय वर्ष में 18 लाख 17 हजार 387 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. इसके अलावा अंचलकर्मी की कमी से भी कार्य प्रभावित हो रहा है. 184 गांवों के काम काज को देखने के लिए एक नाजिर, एक प्रधान सहायक हैं. इसके अलावे मात्र सात राजस्व कर्मचारी कार्यरत रहने से कार्य करने में परेशानी होती है.श्रद्धापूर्वक की गयी स्कंदमाता की पूजा-अर्चना प्रतिनिधि, मेदनीचौकी/हलसीप्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में शनिवार को शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने भगवती के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना की. उधर श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी पूरे नेम व निष्ठापूर्वक मां की पूजा अर्चना की. पूजा समिति सदस्यों द्वारा मंदिर व पूजा पंडालों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. जबकि मूर्तिकार मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. मेदनीचौकी, सूर्यगढ़ा, माणिकपुर, अलीनगर आदि हाट बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. हलसी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में मां के पांचवें स्वरूप स्कंद माता की पूजा की गयी. जिसको लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.मुहर्रम की तैयारी जोरों परमेदनीचौकी. मुहर्रम को लेकर मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा इमामबाड़ों की साफ सफाई की जा रही है. तजिया का निर्माण कार्य जोरों पर है. मो रिजवान, जसीम खां, शम्स परवेज के अनुसार मेदनीचौकी के हैवतगंज के अलावे सूर्यगढ़ा में चकमसकन, पुरानी बाजार, कोली पाकंड़, पठन टोली, हल्दी आदि गांवों के इमामबाड़ों में सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. मिट्टी और केला कटाई की तैयारी की जा रही है.शांति समिति की बैठक फोटो – 03चित्र परिचय: बैठक में उपस्थित लोग.फोटो – 05चित्र परिचय: बैठक में हलसी बीडीओ व थानाध्यक्ष.फोटो – 14 चित्र परिचय: टाउन थाना में शांति समिति की बैठक करते एसडीओ व एसडीपीओ.फोटो- 15चित्र परिचय: कजरा थाना में शांति समिति की बैठक करते पुलिस इंस्पेक्टर. लखीसराय/हलसी/कजरा. शनिवार की शाम टाउन थाना में एसडीओ अंजनी कुमार व एसडीपीओ पंकज कुमार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शहर के पूजा पंडालों को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया. वहीं मेला व मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस गश्ती बढ़ाने की बात कही गयी. एसडीपीओ श्री कुमार ने मेला के दौरान शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने की बात कही. उन्होंनें बिना लाइसेंस के अखाड़ा व पूजा पंडाल पर विशेष नजर रखने की बात कही. शराबियों पर विशेष नजर रखने की बात कही गयी. वहीं सभी पूजा पंडालों को यथा संभव सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही. मौके पर टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप के अलावे शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. शनिवार को हलसी थाना परिसर में थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ उपेंद्र कुमार के अलावे शांति समिति के कई सदस्य उपस्थित थे. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि समिति सदस्य दुर्गा पूजा व मुहर्रम के शांतिपूर्वक आयोजन पर चर्चा की गयी. कजरा प्रतिनिधि के अनुसार, दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शनिवार को कजरा थाना में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, जन प्रतिनिधियों, मेला व मुहर्रम के आयोजनकर्ताओं के बीच शांति समिति की बैठक पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बीते विधानसभा चुनाव के दौरान जिन व्यक्तियों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी है उन पर दुर्गा पूजा तक उक्त धारा को लागू रखे जाने की जानकारी दी गयी. मौके पर बुधौली बुनकर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.समाजसेवी का निधनहलसी. प्रखंड के हलसी ग्राम वासी 70 वर्षीय समाजसेवी व दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष सुदामा सिंह का शुक्रवार की रात्रि निधन हो गया. इनके निधन के समाचार फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. लोग इनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को पहुंचने लगे.बाइक बस से टकरायी, चालक गंभीरहलसी. लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर कोली नहर के समीप बाइक के असंतुलित हो जाने से सड़क पर खड़ी एक बस में ठोकर मार दिया. जिससे बाइक चालक बैलोरी ग्रामवासी परमेश्वर महतो के 24 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार व कैंदी गांव निवासी अमिताभ बच्चन का 28 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को हलसी पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भरती कराया गया.
Advertisement
अंचल कार्यालय भवन जर्जर, सीओ के सरकारी आवास में चल रहा अंचल कार्यालय
अंचल कार्यालय भवन जर्जर, सीओ के सरकारी आवास में चल रहा अंचल कार्यालय फोटो – 02 चित्र परिचय: अंचल कार्यालय का जर्जर भवन प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाप्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय जर्जर रहने के कारण पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है. यहां का सारा कार्य अंचलाधिकारी के सरकारी आवास से संचालित किये जाते हैं. जिससे कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement