11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से प्रतिमा स्थापित कर होती चली आ रही मां दुर्गा की पूजा

वर्षों से प्रतिमा स्थापित कर होती चली आ रही मां दुर्गा की पूजा फोटो : 4(मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु) प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के पंचमंदिर स्थित बड़ी मां दुर्गा की पूजा अर्चना वर्षोँ से प्रतिमा स्थापित कर होती चली आ रही है. श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने […]

वर्षों से प्रतिमा स्थापित कर होती चली आ रही मां दुर्गा की पूजा फोटो : 4(मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु) प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के पंचमंदिर स्थित बड़ी मां दुर्गा की पूजा अर्चना वर्षोँ से प्रतिमा स्थापित कर होती चली आ रही है. श्री श्री 108 बड़ी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि सौ वर्ष से भी अधिक समय से मां दुर्गा की पूजा अर्चना काफी भव्य तरीके से यहां की जाती रही है. पूर्व में पंडाल लगा कर माता की पूजा अर्चना होती थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने बाद में चंदा करके और लोगों से आर्थिक सहयोग प्राप्त कर स्थायी रूप से मंदिर का निर्माण कराया है. समिति के अध्यक्ष गिरिश वर्मा,सचिव मोहन विश्वकर्मा व विरेंद्र शर्मा ने बताया कि मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए पूरे मंदिर की रंगाई पुताई की गयी है और पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से साज-सज्जा किया जा रहा है. मंदिर परिसर में आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जायेगी और लोगों के सुरक्षा हेतु भी समुचित प्रबंध किया जा रहा है. समिति के सदस्यों ने बताया कि 21 अक्तूबर अष्टमी को विधि विधानपूर्वक पूजा के अर्चना के पश्चात लोगों के सार्वजनिक दर्शन हेतु माता का पट खोल दिया जायेगा.मंदिर परिसर में मनोरंजन हेतु मीना बाजार सहित अन्य कई प्रकार की दुकान भी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें