माता शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्र प्रारंभ
झाझा : शारदीय नवरात्र की पहली पूजा मंगलवार को पूरे अनुष्ठान के साथ प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में शुरू हो गया है. माता शैलपुत्री की पूजा मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं द्वारा शुरू किया गया.
नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध शारदीय दुर्गा मंदिर स्थित जहां कलश स्थापना के साथ नवरात्रा प्रारंभ किया गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के नागी डैम,मणिकुरा,आश्रम समेत कई जगहों पर भक्तों द्वारा पूरे मनोयोग से पूजा किया गया.
मणिकुरा आश्रम के आचार्य पंडित मुरलीधर पांडेय ने बताया कि मां शैलपुत्री के पूजन का महत्व बहुत अधिक है. नवरात्र के पहला दिन एवं अंतिम दिन मां की अराधना करने से मनोनुकुल फल की प्राप्ति होती है.
ऋषि मुनि एवं योगी इस दिन अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित कर साधना करते है. पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी.