शिक्षक संघ का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्नचानन. प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में गुरुवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई द्वारा वेतन निर्धारण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संचालन कौशल किशोर एवं विजय पटेल ने किया. कार्यशाला के दौरान उपस्थित नियोजित शिक्षकेां को जानकारी दी गयी कि शिक्षा विभाग पटना के पत्रांक 1811 दिनांक 22 सितंबर 2015 के आलोक में सभी नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान दुर्गा पूजा से पूर्व करने के लिए वेतन निर्धारण का कार्य किया जाना है. इसको लेकर चानन के बीइओ ने अपने पत्रांक 506 दिनांक 8 अक्तूबर 2015 को सभी समन्वयक, सभी प्रधान शिक्षक एवं शिक्षक संघ को निर्देशित किया कि वे सभी नियोजित शिक्षक, शिक्षिकाओं अपने विद्यालय प्रधान की उपस्थिति में वेतन निर्धारण प्रपत्र अपने साक्ष्य से भर कर, जांच करा कर अग्रसारण करते हुए 15 अक्तूबर तक अपनी सेवा पुस्तिका, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, संवर्द्धन कोर्स प्रमाण पत्र, नियोजन प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति के साथ पांच प्रति में संबंधित समन्वयक के पास जमा करेंगे तथा उसे समन्वयक बीआरपी में जमा करेंगे. जिसकी जांचोपरांत अधोहस्ताक्षरी से अग्रसारण के उपरांत डीपीओ लखीसराय के निर्धारण हेतु उपस्थित किया जा सके. कार्यशाला में संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने युद्ध स्तर पर शिक्षकों से प्रपत्र भर कर जमा करने की बात कही. कार्यशाला में मो शकलू जमा, संजय कुमार, कैलाश यादव, सीता भारती, पवन सिंह, सूबेलाल पासवान, सत्यप्रकाश पासवान सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थीं.
Advertisement
शक्षिक संघ का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
शिक्षक संघ का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्नचानन. प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में गुरुवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई द्वारा वेतन निर्धारण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का संचालन कौशल किशोर एवं विजय पटेल ने किया. कार्यशाला के दौरान उपस्थित नियोजित शिक्षकेां को जानकारी दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement