लखीसराय/सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी : बिहार चुनाव पर दृष्टि सारे हिन्दुस्तान की है कि बिहार के नौजवान क्या चाहते हैं. इस चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद किरणमय नंदा ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व यहां के लोगों ने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया.
यह सोच कर कि अब महंगाई नहीं रहेगी. काला धन आ जायेगा और प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत गरीबों के खाते में 15 लाख रुपया जमा हो जायेगा. लेकिन एक भी काम नहीं हुआ.
सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामानुज प्रसाद सिंह के समर्थन में आर लाल कॉलेज के मैदान व सूर्यगढ़ा में पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को अतिपिछड़ा राज्य का दर्जा देने की मांग करते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने कभी यह मांग नहीं की और आज वह देश का उत्तम प्रदेश बन गया है. अखिलेश कुमार को भारत के सबसे उत्तम मुख्यमंत्री का अवार्ड मिला है.
उत्तर प्रदेश बदल गया है. अब बिहार की बारी है. बिहार बदलेगा तो भारत सुधरेगा, भारत आगे बढ़ेगा. उन्होंने समाजवादी सेकुलर फ्रंट के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने नीतीश कुमार के सेकुलरिज्म पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि आठ साल तक आरएसएस की गोद में बैठ कर उन्होंने बिहार में सरकार चलायी. नीतीश कुमार जेहनी तौर पर सेकुलर नहीं है, सियासत के सेकुलर हैं. उन्होंने लालू प्रसाद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदुवंशी किसी का पेटेंट नहीं है. जाति देश को गुलाम बनाती है. हमारा नारा है जाति से चलो जमात की ओर. कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं होता. बिहार में आज लड़ाई बुराई के खिलाफ बुराई की हो रही है. जबकि बिहारी कारीगर का रिजल्ट इस बार चौंकाने वाला होगा. नीतीश सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया है. फरजी डिग्री लाओ और नौकरी पाओ यह रोजगार बिहार में चल रहा है. जबकि भाजपा बाइस्कोप सेल दिखा कर लोगों को ठग रही है. कमाल अख्तर ने कहा कि मां अपने बच्चे को जेवर बेच कर पढ़ाती है कि वे देश का भविष्य बनेंगे. जबकि बेरोजगारी से तंग आकर वे आत्महत्या कर रहे हैं. एक भी बेरोजगारों को बिहार सरकार ने रोजगार नहीं दिया. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 लाख नौजवानों को रोजगार दिया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.क्षेत्र में चुनाव चतुष्कोणीय बनाने की कोशिश कजरा. सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव को चतुष्कोणीय बनाने की जुगत में सभी प्रत्याशी जुड़े हुए हैं. हालांकि प्रत्याशियों के द्वारा सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को लेकर अंकगणित के सूत्र गुणा, भाग, जोड़, घटाव चारों फैक्टर अख्तियार कर क्षेत्र में भुनाने की प्रक्रिया जारी है. लेकिन ऊँट किस करवट बैठेगा यह तो चुनाव परिणाम ही बतायेगा. जबकि क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे 15 प्रत्याशियों में से केवल एक के ही सिर जीत का सेहरा बंधेगा. चुनाव में मात्र तीन दिन शेष बचे हैं और इन तीन दिनों में तीनों ताकत तन, मन और धन को मतदाताओं के बीच कोई प्रत्याशी झोंकने में पीछे नहीं रहना चाहता है. वहीं सूत्रों की मानें तो इन 15 प्रत्याशियों में कइयों को अपनी तीनों ताकतों के परिणाम की झलक दिखने लगी है. मंजिल की दूरी नजर आने लगी है. बेशक वे अपने मन की बात चेहरे पर लाना नहीं चाहते हैं.
लेकिन दिल की धीमी रफ्तार से पता चल ही जाता है. क्षेत्र की मतदाता प्रत्याशियों की शोहरत, विकास का विश्वास, सुख दुख में साथ देने का भरोसा का रोरी-चंदन लिए मतदान के दिन का इंतजार कर रहे हैं.अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार, शराब को किया नष्टफोटो-7चित्र परिचय: पीरीबाजार में शराब भट्ठी पर छापेमारी करते पुलिस कर्मीलखीसराय/कजरा.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक शुक्ला व पीरी बाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने संयुक्त अभियान चला कर लहसोरवा, बंगाली बांध आदि गांव में कई अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया. वहीं कटहरा से शराब निर्माण व बिक्री में लगे एक व्यक्ति बौधु यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पीरी बाजार थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी अभियान में 50 किलो जावा महुआ,
हजारों लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि आठ घंटे तक चलाये गये अभियान में दर्जन के आसपास शराब की भट्ठियां नष्ट की गयी. वहीं शराब निर्माता सह विक्रेता बौधु यादव के खिलाफ थाना में कांड संख्या 56/15 के तहत उत्पाद अधिनियम के धारा 47 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पिपरिया के वलीपुर गांव में पिपरिया पुलिस के द्वारा छापेमारी कर 16 लीटर अवैध देशी शराब जब्त किया गया. इस बाबत पिपरिया थाना में एसएचओ पवन कुमार के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत वलीपुर निवासी रामनंदन सिंह के पुत्र दीपक सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के क्रम में आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया.