प्रतिनिधि : लखीसराय मतदाता जागरूकता को लेकर पूरे जिले भर में कई अभियान चलाये जा रहे हैं.
सरकारी गैर सरकारी संगठन के अलावे निजी एवं सरकारी विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भी बढ़-चढ़ कर मतदाता जागरूकता में हिस्सा ले रहे हैं.
जिसके तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न निजी सरकारी संस्थानों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
शहर के नया बाजार स्थित उच्च विद्यालय हसनपुर, डीएवी, बालिका विद्यापीठ, गोविंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन में संचालक पंकज कुमार तथा संत जोसेफ विद्यालय में बेंजमीन जयपाल के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता के तहत शपथ दिलायी गयी.
शपथ में छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों को 12 अक्तूबर को मतदान के दिन सभी काम रोक कर मतदान करने केंद्र पर भेजेंगे. इसके बाद बच्चों ने मेंहदी लगा कर हाथों में भी मतदान के तहत जागरूकता का छाप बनवा कर लोगों के घर-घर जाकर जागरूक किया.
छात्र-छात्राओं ने हाथ में लगे मेहंदी को उठा कर व कुछ बच्चे बैनर लेकर शहर में गली-गली घूम कर 12 अक्तूबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया. उन लोगों ने कहा िक पहले करें मतदान, फिर करें जलपान. इस अवसर पर अनिता देवी, नीलम देवी, अर्प वर्मा, अनुभव कुमार, राहुल राज, रिया राय आदि मौजूद थे़ चानन प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित मॉर्निंग ग्लोरी एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस अभियान के दौरान रैली में भाग ले रहे छात्र एवं छात्राओं ने नारेबाजी कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. यह मतदाता जागरूकता अभियान विद्यालय प्रधान पुष्पा सिंह के दिशा निर्देश में सुबोध यादव के नेतृत्व में किया गया. जिसमें दर्जनों बच्चों ने भाग लिया. मौके पर गुंजन, राहुल, धीरज सहित अन्य उपस्थित थे. यह रैली विद्यालय से लेकर पूरे बाजार में चलायी गयी.