बड़हिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने शुक्रवार की देर रात बड़हिया थाना में प्राथमिक मध्य विद्यालय कल्याणपुर के पूर्व प्रभारी अरुण कुमार, कनीय अभियंता विजय कुमार व विद्यालय शिक्षा समिति सचिव पूनम कुमारी पर अनियमितता के खिलाफ प्राथमिकी की गयी.
प्राथमिकी में धारा 420, 177, 200 आइपीसी किया गया है. ज्ञातव्य हो कि आयुक्त डॉ सुभाष शर्मा ने विद्यालय में अनियमितता की जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित किया था. जिन्होंने दो व चार मई को विद्यालय का निरीक्षण किया.
आयुक्त ने अपनी गोपनीय शाखा 149 के तहत जिलाधिकारी को तीनों पर स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्यवाही की आदेश निर्गत किया था, जिस पर डीएम ने अपने पत्रांक 527 के तहत डीइओ को आदेश निर्गत किया. डीएम ने अपने कार्यालय पत्रंक 940 के तहत पूर्व प्रभारी शिक्षिका अरुणा कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा.
स्पष्टीकरण के जवाब से संतुष्ट न होकर डीएम के दवाब में देर रात बड़हिया थाना में कांड संख्या 55/13 दर्ज किया गया, जिसमें पूर्व प्रभारी शिक्षिका, कनीय अभियंता सचिव विद्यालय शिक्षा समिति पूनम कुमारी को अभियुक्त बनाया गया.