14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में पढ़ाई नहीं होने पर छात्रों ने किया जाम

सूर्यगढ़ा. शिक्षकों द्वारा गाली-गलौज किये जाने, पठन-पाठन सही तरीके से नहीं होने एवं छात्रवृत्ति व पोशाक राशि समय पर नहीं मिलने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों ने हंगामा किया तथा सूर्यगढ़ा थाना के समीप एनएच 80 को पूर्वाह्न् 11 बजे से आधा घंटा तक जाम रखा. बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर […]

सूर्यगढ़ा. शिक्षकों द्वारा गाली-गलौज किये जाने, पठन-पाठन सही तरीके से नहीं होने एवं छात्रवृत्ति व पोशाक राशि समय पर नहीं मिलने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों ने हंगामा किया तथा सूर्यगढ़ा थाना के समीप एनएच 80 को पूर्वाह्न् 11 बजे से आधा घंटा तक जाम रखा.

बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर के पहल पर जाम हटाया गया. छात्रों की शिकायत थी कि विद्यालय में पढ़ाई सही तरीके से नहीं होती. कमरे एवं बेंच डेस्क का अभाव है. एक ही कमरे में क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाया जाता है. 10वीं कक्षा का छात्र अमन, करण, शुभम, सुशांत, राकेश, शंभु, दीपक, अमित, शंकर आदि ने बताया कि उन्हें जमीन पर बैठने को कहा जाता है.

शिकायत करने पर विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, रविशंकर जी, शशिभूषण जी आदि गाली-गलौज करते हैं. छात्रों की शिकायत थी कि विद्यालय में कक्षा संचालन भी सही तरीके से नहीं होता. विद्यालय प्रधान से शिकायत करने पर वे इस ओर ध्यान नहीं देते. बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर द्वारा छात्रों को उनकी मांग पर जांच कर कार्रवाई के आश्वासन के बाद कुछ शरारती छात्र हंगामा करते रहे. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम हटाया. इधर छात्रों का कहना था कि पुलिस द्वारा उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक उनकी मांग पर विचार करने के बजाय बल प्रयोग पर उतर आये. थाना चौक के समीप जब पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम हटाया तो कुछ शरारती छात्र मध्य विद्यालय जकड़पुरा-जगदीशपुर के समीप जाम लगाने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर यहां जाम हटाया.

इधर विद्यालय प्रधान मो मुनीम ने बताया कि सरकार द्वारा जिस तरह से राशि उपलब्ध हो रही है उसे बांटा जा रहा है. विद्यालय में बेंच-डेस्क का अभाव है. पठन-पाठन को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जा रहा है.

कहते हैं बीडीओ
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा. छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण सही तरीके से किया जायेगा. वे मामले की जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें