अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ता बार काउंसिल पटना द्वारा निचली अदालत में भ्रष्टाचार रोकने के लिए विजिलेंस का प्रवेश न्यायालय में करने की मांग को लेकर न्यायालय के कार्य से अलग रहे. भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए काउंसिल सरकार सहित हाई कोर्ट से गुहार लगा चुकी है. लेकिन राज्य सरकार हाई कोर्ट का मामला कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है. वहीं हाई कोर्ट के भी कई बार चिट्ठी भेजने के बावजूद काउंसिल को जवाब नहीं दिया.
न्यायालय कार्य से अलग रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था. परिसर पूर्णत: खाली पड़ा था. न्यायालय में आये मुवक्किलों को आने जाने में परेशानी हो रही थी. संजय सिंह ने कहा जमीन विवाद की आज तारीख थी, इस कारण हमें जल्द आना पड़ा. यहां आने के बाद पता चला कि न्यायालय कार्य से वकील अलग हैं. मुकेश कुमार ने कहा कि न्यायालय में आज सुनवाई थी. इसे लेकर गवाह के साथ आया थे. लेकिन वकीलों द्वारा कार्य बहिष्कार के कारण परेशानी हो रही है.