21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास से वंचित लाभुकों ने डीएम से की फरियाद

मेदनीचौकी. प्रखंड की अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव में इंदिरा आवास के लिए लाभुकों का चयन करने के बाद भी उन्हें इंदिरा आवास के लाभ से वंचित कर दिया गया है. लाभ से वंचित पार्वती देवी, किरण देवी, उषा देवी, चिंता देवी व रेखा देवी द्वारा जिलाधिकारी लखीसराय को आवेदन देकर फरियाद की गयी. आवेदन […]

मेदनीचौकी. प्रखंड की अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव में इंदिरा आवास के लिए लाभुकों का चयन करने के बाद भी उन्हें इंदिरा आवास के लाभ से वंचित कर दिया गया है. लाभ से वंचित पार्वती देवी, किरण देवी, उषा देवी, चिंता देवी व रेखा देवी द्वारा जिलाधिकारी लखीसराय को आवेदन देकर फरियाद की गयी. आवेदन के अनुसार, उक्त पांचों लाभुकों का इंदिरा आवास के लिए चयन किया गया था. जबकि बाद में इंदिरा आवास सहायिका ने बताया कि चालू वर्ष में स्थायी सूची के आधार पर लाभुकों को इंदिरा आवास का लाभ मिलेगा.

जबकि वर्ष 2013-14 में स्थायी सूची के अलावा पूरक सूची से भी लाभुकों को इंदिरा आवास का लाभ दिया गया था. वंचित जरूरतमंद पांचों महिलाओं ने कहा कि इंदिरा आवास के भौतिक सत्यापन में उनके नाम अंकित हैं. इंदिरा आवास सहायिका झूना कुमारी द्वारा उक्त लाभुकों का स्थानीय यूनियन बैंक शाखा अलीनगर में पासबुक खोलवाया गया.

इस संबंध में प्रखंड पंचायत प्रकोष्ठ के राजद नेता सुरेंद्र कुमार यादव ने इसे गरीब परिवारों के साथ जुल्म बताया. उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा लाभुकों को लाभ नहीं मिलने पर वंचित परिवार हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. श्री यादव ने अलीनगर पंचायत के साथ भेदभाव बरते जाने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रखंड के प्राय: सभी पंचायतों में इंदिरा आवास के चयनित लाभुकों की संख्या बढ़ायी गयी है जबकि अलीनगर पंचायत में 38 चयनित लाभुकों को कम कर 32 कर दिया गया है. पंचायत समिति सदस्य विनय कुमार यादव ने भी वंचित परिवारों को इंदिरा आवास का लाभ दिये जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें