11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के बाद दहशत में दिखे रेल यात्री

झाझा. दानापुर-हावड़ा रेलखंड पर बाढ़-मोर स्टेशन पर ट्रेन पर किये गये पत्थरबाजी की खबर सुन कर रेलयात्रियों में दहशत थी. रेलयात्री दीपक कुमार सिंह, जयनारायण मंडल, चंपा चक्रवर्ती, दिव्या कुमारी, रंभा कुमारी, गोरेलाल उपाध्याय समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि इस रूट पर यात्री भगवान भरोसे ही सुरक्षित यात्र करते हैं. विभाग इस रेलखंड पर […]

झाझा. दानापुर-हावड़ा रेलखंड पर बाढ़-मोर स्टेशन पर ट्रेन पर किये गये पत्थरबाजी की खबर सुन कर रेलयात्रियों में दहशत थी. रेलयात्री दीपक कुमार सिंह, जयनारायण मंडल, चंपा चक्रवर्ती, दिव्या कुमारी, रंभा कुमारी, गोरेलाल उपाध्याय समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि इस रूट पर यात्री भगवान भरोसे ही सुरक्षित यात्र करते हैं.

विभाग इस रेलखंड पर सिर्फ यात्रियों से राजस्व वसूली करने तक ही अपनी जिम्मेवारी समझती रही है. यात्रियों की सुरक्षा की बाबत विभाग के पास कोई व्यवस्था कभी नहीं दिखती है. यात्रियों ने बताया कि मजबूरन ही हमलोग इस रुट से आवागमन करते हैं.

पत्थरबाजी से क्षतिग्रस्त पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि घटना सुबह के सात बजे के आसपास की है. इसके बाद कई स्टेशनों पर गाड़ी खड़ी रही तथा खुली लेकिन किसी सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों का जायजा लेना उचित नहीं समझा. आक्रोशित रेलवे यात्रियों ने बताया कि पत्थर लगने के बाद चोट से पीड़ित रेलवे यात्रियों के लिए इलाज के लिए भी कोई नहीं आया, जो कहीं से न्यायोचित नहीं है. झाझा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में आक्रोश देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें