जिले की ट्रैफिक को लेकर प्रभात खबर ने भी चलाया है अभियान
निगरानी समिति के गठन का दिया सुझाव
लखीसराय: गुरुवार को लखीसराय चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से मिल कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. दिये गये ज्ञापन में कहा कि सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख मुआवजा, उनके बच्चों नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था, पीड़ित ट्रक मालिक को नुकसान के हिसाब से मुआवजा, निदरेष व्यवसायी का मुकदमा से नाम हटाना, गति सीमा 20 किलो मीटर करना, प्रेशर हॉर्न पर रोक, टमटम रिक्शा, टेंपो व बस के लिए स्थाई स्टैंड बनाया जाये. चैंबर महासचिव सुवीन वर्मा ने पूर्व की भांति व्यवसायी व बुद्धिजीवी की देख रेख में ट्रैफिक निगरानी समिति का गठन करने की मांग की. मौके पर चैंबर के धर्मेद्र कुमार, रामलखन वर्मा, रामगोपाल ड्रोलिया, अनिल साहु, केदार प्रसाद उपस्थित थे.