दस किमी की दूरी तय होती है सात घंटे में, गड्ढे में पड़ कर होती है घटना
बड़हिया: लखीसराय जिला में 20 किलो मीटर लंबे एनएच 80 दस किलो मीटर गड्ढे में तब्दील होने के कारण बड़हिया में आये दिन वाहन दुर्घटना होती रहती है. प्रखंड के सीमांत पर डुमरा ग्राम से डुमरी ग्राम तक सड़क पूर्ण रूप से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. बड़हिया नगर क्षेत्र के बाहा पर कन्या महा विद्यालय मोड़, जगदंबा हिंद पुस्तकालय, राजा जी ठाकुरबाड़ी, भवानी ठाकुरबाड़ी, भगवती स्थान, पेट्रोल पंप, लोहिया चौक, नगर पंचायत कार्यालय, बड़हिया थाना, टेलिफोन एक्सचेंज, चुहरचक आदि दर्जनों स्थानों पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. गंगा सराय, जैतपुर, तहदिया आदि ग्राम में सड़क अपना अस्तित्व खो दिया है. सड़क गड्ढे में बदल जाने से सड़क जाम आम बात हो गयी है. दस किलोमीटर की दूरी तय करने में सात घंटे लग जाते हैं.