लखीसराय. नगर परिषद कर्मियों की बबन प्रसाद सिंह की नेतृत्व में 13वें दिन हड़ताल जारी रही. बबन ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकलाप व उनके द्वारा कर्मियों के साथ अशोभनीय बरताव से कर्मी पीड़ित हैं. उनलोगों ने पहले भी हड़ताल की थी. लेकिन तब डीडीसी के हस्तक्षेप से समझौता हो गया था. लेकिन बाद में भी उनके व्यवहार में सुधार नहीं आया.
धरना में सभी कर्मियों ने निर्णय लिया कि जब तक पूनम कुमारी को कार्यपालक पदाधिकारी के पद से नहीं हटाया जाता है, तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे. धरना में जितेंद्र राउत, अरुण कुमार गुप्ता, महेश मंडल, सुरेश प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, रामचरित्र साव, अधिक साव, रेशमा देवी, मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद थे.