13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइलेवल प्लेटफॉर्म की मांग

पीरीबाजार. मसूदन रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म काफी नीचे रहने के कारण रेल यात्रियों को ट्रेन पर उतरने चढ़ने में काफी परेशानी होती है. कई बार यात्री ट्रेन पर चढ़ने तथा उतरने के क्रम में गिर कर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. हाई लेवल प्लेटफॉर्म के अभाव में खासकर महिला रेल यात्रियों को भारी परेशानियों […]

पीरीबाजार. मसूदन रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म काफी नीचे रहने के कारण रेल यात्रियों को ट्रेन पर उतरने चढ़ने में काफी परेशानी होती है. कई बार यात्री ट्रेन पर चढ़ने तथा उतरने के क्रम में गिर कर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. हाई लेवल प्लेटफॉर्म के अभाव में खासकर महिला रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर पर पटरी पर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करते हैं दैनिक रेल यात्री विधान सिंह, गोपाल कुमार, राजेश कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक मालदा से हाई लेवल प्लेटफॉर्म एवं शेड तथा बैठने के लिए सीट की मांग की है. वाहन चालकों की मनमानी से परेशान हैं लोग लखीसराय. पीरीबाजार थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त एवं सुगम बनाने के लिए निर्मित कानून और नियम यहां कागज पर ही सिमट कर रह गया है. यहां की व्यवस्था को देख कर ऐसा लगता है जैसे सभी कुछ राम भरोसे ही छोड़ दिया गया है. पीरीबाजार, मेदनीचौकी, कटहरा चलने वाले वाहनों को देख कर ऐसा लगता है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इस पथ पर चलने वाले टैंकर, जीप, जुगाड़ गाड़ी क्षमता से अधिक यात्री को बैठा कर धड़ल्ले से ढोया जा रहा है. ओवर लोडिंग से वाहन के साथ-साथ ात्रियों का हाल बेहाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें