लखीसराय/चानन: बुधवार की देर रात लखीसराय-शेखपुरा जिला के सीमा के पास, जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिसमा मोड़ रेलवे समपार के पास बरातियों से लदी जीप के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी. हादसे में एक दर्जन से अधिक के घायल हो गये.
घायलों का लखीसराय सदर अस्पताल व शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
क्षमता से अधिक लोग थे सवार : चानन प्रखंड के भंडार गांव से स्थानीय निवासी महेंद्र दास के पुत्र संतोष कुमार की शादी के लिए बरात शेखपुरा जिले के बेलछी गांव में बालेश्वर दास के घर जा रही थी. वाहन पर क्षमता से अधिक लगभग तीन दर्जन बराती सवार थे. रात करीब 11.30 बजे सिसमा मोड़ रेलवे समपार के पास जीप असंतुलित होकर पलट गयी. घटना में भंडार गांव के अशोक दास का 16 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार तथा अर्जुन दास का पुत्र 45 वर्षीय दशरथ दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मुंगेर जिले के बरियारपुर गांव निवासी रामविलास दास उर्फ लक्ष्मी दास (56 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि भंडार गांव के ही शंकर दास के पुत्र विपिन दास की मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. घायलों में विकास कुमार दास, रोशन दास, नील कमल दास, अजीत दास, सुगन दास, श्रवण दास, नवीन कुमार दास, विकास दास, पंकज कुमार दास, बमबम कुमार, राम निवास दास, राजेंद्र दास, बंटी दास, अनिल दास, साहिल दास, नवीन कुमार सभी भंडार निवासी हैं. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि जीप चालक रामदेव बिंद को हिरासत में ले लिया गया है.