11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएसएस कॉलेज में जल जमाव से परेशानी

फोटो संख्या 21 चित्र परिचय-कॉलेज परिसर में जलजमाव प्रतिनिधि, लखीसराय बारिश से शहर के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय केएसएस कॉलेज के प्रांगण में जल जमाव हो जाने के कारण परिसर झील में तब्दील हो गया है. जिससे शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को प्राचार्य कक्ष एवं प्रशासनिक कार्यालय कक्ष आने जाने में परेशानी हो रही है. […]

फोटो संख्या 21 चित्र परिचय-कॉलेज परिसर में जलजमाव प्रतिनिधि, लखीसराय बारिश से शहर के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय केएसएस कॉलेज के प्रांगण में जल जमाव हो जाने के कारण परिसर झील में तब्दील हो गया है. जिससे शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को प्राचार्य कक्ष एवं प्रशासनिक कार्यालय कक्ष आने जाने में परेशानी हो रही है. सोमवार की दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली. पहले तेज हवा और बाद में कड़ाके की बिजली चमक के साथ लगभग आधे घंटे तक घनघोर बारिश हुई. इससे चित्तरंजन रोड स्थित यह महाविद्यालय सड़क की ऊंचाई से नीचे रहने के कारण जल जमाव हो जाने से झील में तब्दील हो गया है. छात्रा राधा कुमारी ने बताया कि जल जमाव हो जाने से कई बीमारियों को न्योता मिल रहा है. साथ ही कॉलेज के प्राचार्य कक्ष एवं प्रशासनिक कक्ष पहुंचने में कठिनाई हो रही है.बोले प्रभारी प्राचार्य प्रभारी प्राचार्य कौशल किशोर ने बताया कि सड़क से नीचे रहने के कारण सड़क का सारा पानी कॉलेज परिसर में प्रवेश कर जाता है.जिससे इस प्रकार की परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें