लखीसराय. भूकंप का झटका आते ही घरों, दफ्तरों एवं दुकानों में रखे समान में स्पष्ट कंपन महसूस किया गया. विद्युत पोल की तार हिलने लगी. सड़कों पर खड़े वाहन, दुकानों में रखे सामान, छत से टंगे पंखे, बल्ब आदि में कंपन स्पष्ट देखा जा रहा था. गृहिणी अमिता कश्यप ने कहा कि वे किचन में चाय बना रही थी. अचानक प्याले में रखी चाय छलकने लगी.
भूकंप का एहसास होते ही वे अपने बच्चों संग घर से बाहर निकली. दवा व्यवसायी अशोक केडिया ने बताया कि वे अपनी दुकान में थे, तभी समान में कंपन होने लगा. धरती डोलने का एहसास होते ही भाग कर खुली जगह पर चले आये. अभय गुप्ता ने कहा कि भूकंप के बाद सड़कों पर खड़े वाहन हिल रहे थे. बिजली के तार कंपन से हिल रहे थे.
भय वश लोग घरों में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. सड़कों पर वाहन की रफ्तार थम गयी. अरविंद कुमार के अनुसार, सर्वाधिक परेशानी वृद्ध व बीमार लोगों को हुई. जल्दबाजी में घर से निकलना मुश्किल हो गया.