प्रतिनिधि, लखीसराय
बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है.इस कारण पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है. उक्त बातें शुक्रवार को कपिलदेव शास्त्री आश्रम पुरानी बाजार में आयोजित प्रेस वार्ता में मुंगेर क्षेत्र के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने कही. उन्होंने कहा कि यह आपदा की घड़ी है लोगों को धर्य से काम लेना होगा हालात सामान्य करने में थोड़ी परेशानी जरूर होती है. सांसद ने कहा कि जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से राहत की समुचित व्यवस्था की गयी. प्रशासन की ओर से जो सूची बाढ़ पीड़ित परिवार की मिली है, उसमें नये नामों को जोड़ा जायेगा. मैंने खुटहा पूर्वी पंचायत, पश्चिमी मालपुर, पिपरिया, करारी पिपरिया सहित अन्य क्षेत्रों को दौरा किया. लेकिन किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. अगर उसके बावजूद किसी को परेशानी है तो वह व्यक्ति जिला प्रशासन से भेंट कर अपनी परेशानी को बताये. उनकी परेशानी निश्चित रूप से दूर होगी. सांसद ने कहा कि बाढ़ एरिया में छोटी नावों की व्यवस्था की गयी है. मैं अपनी ओर एक बड़ी नाव की व्यवस्था करूंगा. बाढ़ का पानी कम होने पर पूरे क्षेत्र में महामारी नहीं फैले, इसके लिए सिविल सजर्न शशि भूषण प्रसाद शर्मा से बातचीत किया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त एरिया में कम पानी होते ही चिकित्सक दल पूरे क्षेत्र में काम करेगा. दवा व पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. सांसद ने सवालों के जवाब में कहा कि गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी गणित के अनुसार प्रधान मंत्री नहीं बन पायेंगे. मेरा भी 40 वर्ष का राजनीतिक अनुभव है.