जिलाधिकारी के द्वारा सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर दर्ज नामों को हटाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उक्त तिथि को बीएलओ मतदाता सूची के साथ संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे.मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं से आधार कार्ड का नंबर , मोबाइल नं एवं ई-मेल आइडी को लेकर मतदाता सूची में दर्ज कर उनके हस्ताक्षर लेंगे. मतदान केंद्रों पर जो मतदाता नहीं पहुंच सकेंगे उनके घरों पर जाकर बीएलओ सारी जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि मतदाता पहचान पत्रों को आधार नंबर के साथ जोड़ा जा सके. इससे मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा समाप्त करने में मदद मिलेगी.
Advertisement
मतदाता जागरूकता शिविर आज
लखीसराय: रविवार को जिले के सभी बूथों पर मतदाता जागरूकता शिविर लगाया जायेगा. इसमें शहर के बुद्धिजीवी, शिक्षक, बीएलओ तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता, समाजसेवी बूथों पर रह कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग करेंगे. शिविर को लेकर प्रखंडों में बीडीओ की देखरेख मे बीएलओ को सामग्री का वितरण किया गया. जिलाधिकारी के […]
लखीसराय: रविवार को जिले के सभी बूथों पर मतदाता जागरूकता शिविर लगाया जायेगा. इसमें शहर के बुद्धिजीवी, शिक्षक, बीएलओ तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता, समाजसेवी बूथों पर रह कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग करेंगे. शिविर को लेकर प्रखंडों में बीडीओ की देखरेख मे बीएलओ को सामग्री का वितरण किया गया.
सांसद 13 को लखीसराय में
लखीसराय. क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी आगामी 13 अप्रैल को जिले के चानन प्रखंड के मननपुर एवं 16 अप्रैल को सूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरीबाजार में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होंगी. इसकी जानकारी देते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान ने बताया कि प्रखंड अध्यक्ष को सारी तैयारी पूरा करने का निर्देश दे दिया गया है. माननीय सांसद जनसंपर्क अभियान के क्रम में स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement