रामगढ़ चौक : प्रखंड के तीन पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पीएचइडी विभाग के प्रखंड कार्यालय समन्वयक अन्नत पांडेय ने शौचालय निर्माण कराने के बाद इमामनगर सुरारी में 7 लोगों को 12 हजार रुपये का चेक मुखिया किशोरी बिंद की मौजूदगी में दिया. वहीं औरे पंचायत के बेलदरिया निवासी दशरथ प्रसाद को 12 हजार रुपये का चेक दिया गया.
नंदनामा गांव में वार्ड सदस्य महंगू राम की मौजूदगी में रामबालक पांडेय, रामसरती देवी, मनीष पांडेय, मदन पांडेय को 12 हजार रुपये दिया गया. कार्यक्रम समन्वयक श्री पांडेय ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ये राशि शौचालय बनाने के बाद दिया जाता है. उन्होंने बताया कि खुले में शौच न करें उससे बीमारी होता है.