11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशनों पर पानी के लिए तरस रहे छात्र

लखीसराय : शहर में इन दिनों मैट्रिक परीक्षा को लेकर लखीसराय रेलवे स्टेशन पर विभिन्न गांवों से आने-जाने वाले परीक्षार्थियों सहित अन्य यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. बावजूद इसके रेलवे के द्वारा इन यात्रियों की सुविधा को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. गरमी के मौसम में यात्री पानी के लिए तरस […]

लखीसराय : शहर में इन दिनों मैट्रिक परीक्षा को लेकर लखीसराय रेलवे स्टेशन पर विभिन्न गांवों से आने-जाने वाले परीक्षार्थियों सहित अन्य यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. बावजूद इसके रेलवे के द्वारा इन यात्रियों की सुविधा को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है.
गरमी के मौसम में यात्री पानी के लिए तरस रहे हैं. हालांकि रेलवे के द्वारा लखीसराय के दोनों प्लेटफॉर्म पर कई नल लगाये गये हैं लेकिन इससे पानी नहीं निकलता है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के लोगों को हो रही है जो बोतलबंद पानी खरीद कर पीने में असमर्थ हैं. वहीं दूसरी ओर रेलवे प्रशासन के द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण बोतलबंद दुकानदारों की चांदी कट रही है. कई यात्रियों की पानी लाने के चक्कर में ट्रेन को पकड़ने से छूट रहे हैं.
क्या कहते हैं रेलयात्री
इस बाबत यात्री संजय कुमार ने बताया कि इस गरमी के मौसम में पानी एक महत्वपूर्ण सहारा है. परीक्षा को लेकर इस शहर में लगभग 10 हजार लोगों को आना जाना है, लेकिन पीने की पानी की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. मौसम कुमार, दिलखुश व विजय कुमार ने बताया कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर पानी की किल्लत रहने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. दिलीप कुमार ने बताया कि रेलवे के अधिकारी प्लेटफॉर्म पर पेयजल की व्यवस्था करने में कोई रुचि नहीं रखते हैं. केवल नल लगा कर खानापूर्ति कर दी गयी है. इन नलों से पानी आता है या नहीं इसकी चिंता किसी को नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें