27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़ी किसानों के हक की लड़ाई

* पंडित कार्यानंद शर्मा की 112वीं जयंती मनी लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार स्थित केएसएस कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को कॉलेज का स्थापना दिवस सह पंडित कार्यानंद शर्मा की 112 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ निलांबुज किशोर वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर […]

* पंडित कार्यानंद शर्मा की 112वीं जयंती मनी

लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार स्थित केएसएस कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को कॉलेज का स्थापना दिवस सह पंडित कार्यानंद शर्मा की 112 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ निलांबुज किशोर वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. जबकि समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य ने की एवं संचालन प्रो अजय कुमार ने किया.

मुख्य अतिथि इतिहासकार राघव शरण शर्मा ने पंडित कार्यानंद शर्मा के जीवन की विस्तार पूर्वक चर्चा की. कहा कि पंडित श्री शर्मा अपने जीवन काल मे किसान मजदूरों के लिये लड़ते रहे. प्रमोद शर्मा ने कहा कि पंडित जी की नजर में असली आजादी के मायने तब तक सार्थक नहीं होंगे जब तक कि सत्ता पर किसान मजदूर का कब्जा हो जाये. उन्होंने कहा कि वर्ष 1927 में पंडित जी ने महात्मा गांधी को लखीसराय लाकर चित्तरंजन आश्रम की स्थापना की थी.

इसके बाद वर्ष 1940 में सुभाषचंद्र बोस को लखीसराय से बैलगाड़ी के द्वारा मेदनीचौकी तक ले जाकर नाव से अन्य गांव में किसान आंदोलन को लेकर हो रही सभा को संबोधित कराने का कार्य किया. श्री शर्मा ने पंडित जी के बताये रास्ते पर चलने की अपील उपस्थित लोगों से की. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य रामोतार सिंह, कामता प्रसाद सिंह अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें