झाझा : मंगलवार की देर रात्रि एक पति के द्वारा अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर फेंक देने का समाचार मिला है. ट्रेक पर महिला को पड़ा देख कर वहां मौजूद रेलयात्रियों ने आनन–फानन में उसे रेलवे ट्रैक से हटाया. इस संदर्भ में पत्नी के द्वारा झाझा रेल थाना में पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ओझवाडीह गांव निवासी धर्मेन्द्र झा अपनी पत्नी एवं बच्चे को लेकर टाटा जा रहा था. धर्मेन्द्र पत्नी एवं तीन बच्ची को लेकर जमुई स्टेशन से झाझा ईएमयू सवारी गाड़ी से पहुंचा एवं झाझा रेलवे स्टेशन पर टाटा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था. तभी किसी बात को लेकर पति एवं पत्नी के बीच तू–तू,मैं–मैं हो गयी.
अचानक आक्रोशित पति ने पत्नी को प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर ले जाकर सेंटिंग की जा रही सवारी गाड़ी के आगे फेंक दिया. इस दौरान पत्नी ने भी पति की शर्ट को पकड़ लिया था जिससे पत्नी के साथ पति भी इंजन के आगे चला आया. घटना को देख प्लेटफार्म पर जमा यात्री दौड़ पड़ेऔर दोनों को वहां से हटाकर जान बचाया.
पीड़िता पत्नी प्रीतम देवी 25 वर्ष ने बतायी कि 2009 में धर्मेन्द्र के साथ हिंदू रीति रिवाज साथ उसकी शादी हुई थी. तीन बच्ची के ही पैदा होने की वजह से इन दिनों उसके पति हमेशा मारपीट करने लगे हैं. इस संदर्भ में रेल थाना प्रभारी शशिभूषण चौधरी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.