13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर अतिक्रमण न करने दिया, तो झोंपड़ी में लगायी आग

सूर्यगढ़ा: स्थानीय थाना क्षेत्र के चनानियां गांव में सोमवर की सुबह स्व सिद्धेश्वर यादव के पुत्र तूफानी यादव एवं ब्रrादेव यादव के पुत्र सुदाम यादव के बीच दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद हो गया. तूफानी यादव द्वारा दखल के प्रयास का दूसरे पक्ष ने विरोध किया. इसके बाद दो झोपड़ी में आग लगा दी. […]

सूर्यगढ़ा: स्थानीय थाना क्षेत्र के चनानियां गांव में सोमवर की सुबह स्व सिद्धेश्वर यादव के पुत्र तूफानी यादव एवं ब्रrादेव यादव के पुत्र सुदाम यादव के बीच दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद हो गया. तूफानी यादव द्वारा दखल के प्रयास का दूसरे पक्ष ने विरोध किया. इसके बाद दो झोपड़ी में आग लगा दी.

रोड़ेबाजी के बाद फायरिंग भी हुई. इस बाबत तूफानी यादव के भतीजे राजकुमार यादव के पुत्र राहुल यादव ने बताया कि एक साल पूर्व दो कट्ठा बास की जमीन तूफानी यादव की पत्नी करमी देवी के नाम पर खरीदा गया. इस पर दूसरे पक्ष सुदाम यादव ने कोर्ट में पैसा जमा कर मामला दर्ज करवाया. कोर्ट के निर्देशानुसार सोमवार को दखल करने को लेकर बात विवाद हो गया. दूसरे पक्ष द्वारा झोपड़ी में आग लगा दी गयी. दो गोली फायर की गयी.

घटना की सूचना पर सूर्यगढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची. मामला शांत कराया. मामले की छानबीन की जा रही है. इस बाबत सहायक अवर निरीक्षक सुरेश रजक ने बताया कि सिलिंग के आधार पर सुदाम यादव द्वारा जमन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस जमीन पर विवाद का मामला संख्या 5/13 के तहत चल रहा है. इधर तूफानी यादव के भतीजे राहुल यादव ने बताया कि विवादित जमीन का फैसला दो दिन पूर्व आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें