लखीसराय. शनिवार को किऊल-जमालपुर रेलखंड के मसूदन व धरहरा रेलवे स्टेशन के बीच मसूदन स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर आगे रेलवे लाइन किनारे एक चार वर्षीय बच्ची का शव मिला. आशंका व्यक्त क ी जा रही है कि बच्ची की मौत शुक्रवार की देर रात किसी ट्रेन से गिर कर हुई है. पीरीबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
पीरीबाजार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. भाकपा का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन शुरू फोटो संख्या 17- सम्मेलन को संबोधित करते हुए नागेश्वर सिंह व अन्य फोटो संख्या 18- झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का शुभारंभ करते भाकपा नेता प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा शनिवार को स्थानीय मवि जकड़पुरा-जगदीशपुर के प्रांगण में भाकपा का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन समारोहपूर्वक शुरू हुआ.
सम्मेलन की अध्यक्षता नागेश्वर सिंह, निर्मला देवी व रामदेव पासवान ने संयुक्त रूप से दी. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जितेंद्र नाथ ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार देश की नीतियां बड़े उद्योगपतियों के लिए बना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि झूठ बोल कर सत्ता पानेवाली भाजपा सरकार के आने के बाद देश की 80 प्रतिशत आबादी को भूल गयी है. किसान-मजदूर व नौजवान इसके एजेंडे से बाहर हो गये हैं. इसके पहले सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ रामलगन सिंह द्वारा झंडोत्तोलन से किया गया. इसके बाद प्रतिनिधियों ने शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया. सम्मेलन में जिला पर्यवेक्षक के रूप में पार्टी के जिला मंत्री जितेंद्र कुमार व जनार्दन सिंह उपस्थित थे. सम्मेलन में अंचल मंत्री उमेश दास के अलावे मसूदन मेहता, कमलेश्वरी महतो, महेंद्र शर्मा सहित 93 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.