11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पद के उपचुनाव को लेकर दो प्रत्याशी ने किया नामांकन

चानन. प्रखंड की कुंदर पंचायत में मुखिया पद के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को पूर्व मुखिया प्रभा देवी सहित दो प्रत्याशी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. कुंदर पंचायत में रिक्त मुखिया […]

चानन. प्रखंड की कुंदर पंचायत में मुखिया पद के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को पूर्व मुखिया प्रभा देवी सहित दो प्रत्याशी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.

कुंदर पंचायत में रिक्त मुखिया पद के लिए रीता देवी तथा गोपालपुर की प्रभा देवी ने परचा दाखिल किया. वहीं पंच तथा वार्ड के लिए किसी प्रत्याशी ने परचा दाखिल नहीं किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी इंद्रदेव दास ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजु प्रसाद के द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि पंचायत उपचुनाव को लेकर 31 जनवरी से 6 फरवरी तक नामांकन किया जायेगा.

ज्ञात हो कि कुंदर पंचायत के मुखिया रिंकु देवी की मौत एक अप्रैल 2014 को हो गयी थी, जिससे मुखिया का पद खाली पड़ा था. नामांकन के दौरान प्रत्याशी प्रभा देवी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अपना परचा दाखिल किया. मौके पर किशोर कुमार, शशिभूषण राय, रणधीर, प्रमोद कुमार, कामेश्वर मंडल, अनिक यादव, संतोष, रवि कुमार, वीरेंद्र कुमार, संतोष चौरसिया, परमेश्वर मंडल, विपिन यादव, नरेश राय, इंद्रदेव राम, इंद्रदेव मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें