10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

हलसी. बुधवार को प्रखंड भाजपा कार्यालय में प्रखंड उपाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में शिविर लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. शिविर में एक हजार से अधिक लोगों को पार्टी का नया सदस्य बनाया गया. मौके पर पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, श्री सिंह, रामवरण सिंह, रवि सिंह, वसंत वर्मा, संजय वर्मा, मुकेश […]

हलसी. बुधवार को प्रखंड भाजपा कार्यालय में प्रखंड उपाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में शिविर लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया. शिविर में एक हजार से अधिक लोगों को पार्टी का नया सदस्य बनाया गया.

मौके पर पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, श्री सिंह, रामवरण सिंह, रवि सिंह, वसंत वर्मा, संजय वर्मा, मुकेश कुमार, संजय वर्मा, राजीव शर्मा, विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. ठंड में भी सुबह सात बजे से चल रहा है विद्यालय सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के आठ नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का संचालन कड़ाके की ठंड में भी सुबह सात बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है. उक्त विद्यालयों को समीप के मध्य विद्यालय से संबद्ध कर संचालित किया जा रहा है. एक ही विद्यालय भवन में दो अलग-अलग शिफ्ट में दो विद्यालयों के संचालन के कारण सुबह सात बजे से नवसृजित विद्यालय का संचालन किये जाने की मजबूरी है.

जबकि पूर्व निर्देशानुसार अन्य विद्यालय 9 बजे से किये जाने का प्रावधान है. अन्य जिलों में कड़ाके के ठंड को देखते हुए विद्यालय 21 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया. लेकिन लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा शिक्षांचल में इन दिनों कुल 8 प्राथमिक विद्यालय लहेरियाबाद चमरूचक, मुसहरी लवघरा, मुसलिम टोला कुमैठा, मुसहरी घाट तकतब रसुलपुर, पासवान टोला, शिवा पोखर सहित कुल 8 विद्यालय सुबह से ही संचालित किये जाते हैं. कुछ विद्यालय 9 बजे से संचालन करवाया जाता है जबकि कुछ विद्यालयों में सुबह 7 बजे से ही कक्षा शुरू हो जाती है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि नवसृजित विद्यालय का शिफ्टिंग के आधार पर भवन के अभाव में सुबह 7 बजे से संचालन करवाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें