पिपरिया : स्थानीय थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर गांव में एक छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार शिक्षक वीरेश कुमार को जेल भेज दिया.
पिपरिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने शिक्षक के जेल भेजे जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि एक जून को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर वर्ग 6 की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप शिक्षक पर था. इस मामले में ग्रामीणों द्वारा जम कर हंगामा किया गया था. लेकिन बाद में मामले को में समझौता कर लिया गया था. लेकिन एक महीने बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, जब परिजनों ने घटना के संबंध में एसपी राजीव मिश्र से न्याय की गुहार लगायी. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को जांच की. जांच के उपरांत पिपरिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को आदेश दिया गया और प्राथमिकी दर्ज कर वीरेश कुमार को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.