कजरा : जमालपुर-किऊल रेलखंड के कजरा स्टेशन पर लगायी गयी रेलवे समय सारणी में कई गलतियां हैं. इससे रेल यात्री भ्रमित हो जाते हैं. उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन की जगह साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर दिया गया है.
आगमन व प्रस्थान की जगह एक दूसरे ट्रेनों में फेरबदल कर दर्ज किया गया है. जबकि डाउन में इसका आगमन का समय 9:15 बजे व प्रस्थान 9:47 बजे है. गौरतलब है कि कजरा रेलवे स्टेशन पर किसी भी ट्रेन का ठहराव अंकित अवधि के अनुसार 32 मिनट नहीं है. इतना ही नहीं भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन का समय सप्ताह में तीन दिन गुरु, शुक्र व रवि दिया गया है. जबकि इसे मंगल, शुक्र व रवि होना चाहिए था.
इसके अलावा 18603 डाउन रांची भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन आगमन व प्रस्थान में एक ही समय 12:45 व 12:45 अंकित है. दोषपूर्ण समय सारणी से रेलयात्रियों को भ्रम होता है. क्षेत्रवासी अजय शर्मा, शशिकांत यादव, शैलेंद्र महतो, जवाहर रजक, दिलीप आहुजा, अमित वर्मा, सुबोध गुप्ता आदि दर्जनों लोगों ने समय सारणी को शीघ्र सुधारने की मांग की है. कहते हैं स्टेशन प्रबंधक कजरा रेलवे के स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार मौर्या ने कहा कि दोषपूर्ण समय सारणी को लेकर जमालपुर के कार्य निरीक्षण कार्यालय को सूचित किया गया है. शीघ्र इसे बदल दिया जायेगा.