10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय के पास खुलेआम बिक रही गुटखा व शराब

रामगढ़ चौक. प्रखंड के विभिन्न गांवों के विद्यालयों के पास गुटखा, सिगरेट, शराब आदि खुलेआम बेची जा रही है जिसका बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. तेतरहट गांव के मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के पास लाइसेंसी शराब की दुकान है जहां गुटखा, सिगरेट व पान खुलेआम बेचा जा रहा है. स्कूल […]

रामगढ़ चौक. प्रखंड के विभिन्न गांवों के विद्यालयों के पास गुटखा, सिगरेट, शराब आदि खुलेआम बेची जा रही है जिसका बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. तेतरहट गांव के मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के पास लाइसेंसी शराब की दुकान है जहां गुटखा, सिगरेट व पान खुलेआम बेचा जा रहा है. स्कूल के पास मादक पर्दार्थ बिकने से बच्चे उस ओर आकर्षित हो रहे हैं. रागगढ़ स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय के पास भी शिखर सिगरेट बेचे जाते हैं. इस ओर देखने वाला कोई नहीं है. प्रशासन की मानें तो विद्यालय व सार्वजनिक स्थल से धूम्रपान की दुकान 200 गज की दूरी के बाद होनी चाहिए लेकिन आम नागरिकों के द्वारा इस ओर ध्यान हीं दिया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि जहां पर गुटखा, सिगरेट किसी भी विद्यालय के निकट अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं उस पर जुर्माना कर बंद करवाया जायेगा. जहां तक शराब की बात है तो यह उत्पाद विभाग द्वारा बंद करवाया जायेगा. 100 किसानों को मिलेगा लाभ रामगढ़ चौक. प्रखंड के बीज ग्राम योजना अंतर्गत पंचायत के एक राजस्व ग्राम से 100 किसानों को लाभ दिया जायेगा वहीं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत पंचायत के एक राजस्व ग्राम के दो किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी के साथ बीज दिया जायेगा. मक्का खंड प्रत्यक्षण योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत के 60 किसानों को 110 रुपये देने पर 8 किलो मक्का, 10 एमएल क्लरोफिल, एक किलो एस्ट्राजीन, 50 किलो वर्मी कंपोस्ट के साथ 1600 रुपये के एकाउंट पेयी चेक इस योजना में दिये जायेंगे. उक्त बातें की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें