लखीसराय : कवैया थाना अंतर्गत संसार पोखर हनुमान नगर निवासी विजय साव की पत्नी हेमा देवी की मौत झोला छाप चिकित्सक के फेर में हो गयी. जानकारी के अनुसार हेमा देवी को अचानक पेट में दर्द होने लगी. उसके पति विजय साह ने उसे अग्रवाल क्लिनिक में इलाज के लिए भरती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की सास बुधिया देवी ने बताया कि उसकी पतोहू हेमा को शनिवार को एक बजे डॉक्टर आपरेशन थिएटर ले गये.
शाम पांच बजे उसे बाहर निकाला. उसके बाद स्थिति गंभीर होती गयी व उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर क्लिनिक में ताला लगा कर फरार हो गये. रात में पुलिस आयी लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी डॉक्टर का पता नहीं चल पाया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ अंजनी कुमार, कवैया थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद, संतोष रजक सहित कई पुलिसकर्मी पहुंचे व मामले को गंभीरता से लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कवैया थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. पति विजय के बयान पर चिकित्सक अश्विनी अग्रवाल व डॉ प्रेमलता अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.