11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर हंगामा कर रहे लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के हलसी थाना की पुलिस ने बुधवार की संध्या में शराब की नशे में हंगामा कर रहे लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल पासवान को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि हलसी निवासी स्व़ सरयुग पासवान के पुत्र […]

लखीसराय : जिले के हलसी थाना की पुलिस ने बुधवार की संध्या में शराब की नशे में हंगामा कर रहे लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल पासवान को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि हलसी निवासी स्व़ सरयुग पासवान के पुत्र सह लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल पासवान मंगलवार की संध्या तरहारी मोड़ के समीप मस्जिद गली में शराब पीकर हंगामा कर रहा था.

स्थानीय लोगों के द्वारा इस संबंध में पुलिस के समक्ष शिकायत किये जाने पर पुलिस ने मौके पर शराब के नशे में धुत गोरेलाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया, जिसका मेडिकल टेस्ट कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके खिलाफ बिहार सरकार के नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इधर, घटना की जानकारी होते ही लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रदेव पासवान उर्फ धुरी पासवान ने हलसी प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल पासवान को तत्काल पद के साथ ही पार्टी से भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि समाज में गंदगी फैलाने वाले लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. पार्टी नीति व सिद्धांत के साथ चलती है और इसके खिलाफ चलने वालों के लिए पार्टी में जगह नहीं है.
शराब बंदी के बावजूद बिक रही शराब
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी भले ही लागू कर दिया हो लेकिन आज भी बाहर से मंगा कर शराब की बिक्री की जा रही है. हालांकि इस दिशा में जिला पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी कर अभियान चलाया जाता है तथा शराब की बरामदगी के साथ ही शराब विक्रेताओं को पकड़ा भी जाता है. इसके बावजूद लोग इस अवैध धंधे में ज्यादा कमाई की लालच को छोड़ नहीं पा रहे हैं और दोगुनी-तिगुनी कीमत मिलने की वजह से इसकी तस्करी कर शराब की बिक्री कर रहे हैं, जिससे इसके आदी लोग किसी भी कीमत पर खरीद कर इसका सेवन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें