लखीसराय : जिले के कई प्रखंडों में पैक्स गोदाम निर्माणधीन रखा गया है. वहीं कुछ प्रखंड मुख्यालय में व्यापार मंडल भवन पूरी तरह निर्माण नहीं कराया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा ऐसे पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष को एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार भवन निर्माण के लिए नोटिस भेजा है.
Advertisement
निर्माण काम पूरा करें या राशि कर दें वापस, नहीं तो होगा मुकदमा
लखीसराय : जिले के कई प्रखंडों में पैक्स गोदाम निर्माणधीन रखा गया है. वहीं कुछ प्रखंड मुख्यालय में व्यापार मंडल भवन पूरी तरह निर्माण नहीं कराया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा ऐसे पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष को एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार भवन निर्माण के लिए नोटिस भेजा है. […]
डीसीओ श्री कुमार ने बताया कि सन् 2013 में ही सूर्यगढ़ा प्रखंड के अरमा पंचायत में पैक्स गोदाम निर्माण के राशि आवंटित कर दी है, बावजूद इसके इस पंचायत में भवन निर्माण का कार्य 70 प्रतिशत ही किया है. सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय में 2017 में ही व्यापार मंडल भवन निर्माण का कार्य के लिए राशि आवंटित हुआ है. यह भवन भी अभी तक अधुरा है.
जबकि उक्त भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए मार्च 18, दिसबंर 18 एवं जनवरी 19 को स्मार दिया गया है. वहीं हलसी के सिरखिंडी में पैक्स गोदाम एवं हलसी प्रखंड में व्यापार मंडल भवन निर्माण अब तक अधुरा है. जिसके लिए सिरखिंडी पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष को नोटिस भेजा गया है. सिरखिंडी पंचायत में 7 सितबंर 2015 को ही राशि आवंटित की गयी है. वहीं हलसी प्रखंड में व्यापार मंडल का भवन निर्माण के लिए 14 लाख रुपये आवंटित कर दिया गया है. भवन निर्माण के लिए नोटिस भी भेजा गया है.
वहीं चानन प्रखंड मुख्यालय में व्यापार मंडल भवन निर्माण कराया गया है, लेकिन अब तक छत नहीं दिया गया है. डीसीओ मनोज कुमार ने कहा कि सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय में निर्माण कार्य पूरा करने के लिए पैक्स अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष को नोटिस भेज दिया गया है और अन्य प्रखंड में अधुरा निर्माण को पुरा करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. वहीं सभी पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष को यह चेतावनी दी है कि निर्माण कार्य पुरा करने या राशि लौटा दें. अन्यथा एफआइआर दर्ज करने की चेतावनी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement