11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : तीन अटैची लिफ्टर रंगेहाथ धराये, दो फरार

लखीसराय : ट्रेन में चोरी सहित कांडों में शामिल तीन अपराधी ट्रेन मार्ग रक्षक दल द्वारा रंगे हाथ धर दबोच लिया गया. किऊल आरपीएफ की भी बेताबी से उक्त अपराधी की तलाश थी. पुष्टि करते हुए किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तीनों अटैची लिफ्टर 13287 अप दुर्ग-दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस के […]

लखीसराय : ट्रेन में चोरी सहित कांडों में शामिल तीन अपराधी ट्रेन मार्ग रक्षक दल द्वारा रंगे हाथ धर दबोच लिया गया. किऊल आरपीएफ की भी बेताबी से उक्त अपराधी की तलाश थी. पुष्टि करते हुए किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तीनों अटैची लिफ्टर 13287 अप दुर्ग-दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से पकड़ा गया.
पकड़े गये सभी यात्रियों के सोये अवस्था मे सीट के नीचे मोबाइल जलाकर समान लेकर गायब करने के फिराक में इधर-उधर चहलकदमी कर रहा था. पकड़े गये ट्रेन चोर के गैंग में कुल पांच सदस्य शामिल रहने की बात बतायी जा रही है जिसमें दो भागने में सफल रहा. पकड़े गये तीनों चोर लखीसराय पुलिस अंचल के कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड का रहने वाला है. जिसमे पचना रोड निवासी महेश मंडल का पुत्र सुजीत उर्फ सुरजीत मंडल, ओम प्रकाश साव का पुत्र विशाल साव, योगेंद्र मंडल का पुत्र सुशील कुमार उर्फ छोटू शामिल है.
शेष दो के नाम का खुलासा पुलिस द्वारा नही की जा रही है. तीनों के यहां से तीन मोबाइल एवं कुल 13 हजार रुपये बरामद किया गया है. पुलिस निरीक्षक सह झाझा जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व में झाझा रेल थाना पुलिस द्वारा ऊक्त गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
किऊल आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता के अनुसार पूर्व में भी अवैध तस्करी के शराब ट्रेन से उतारने के दौरान आरपीएफ जवानों पर ट्रेन में पत्थरबाजी करने एवं आरपीएफ द्वारा उक्त घटना को लेकर गिरफ्तारी के दौरान मारपीट करने की घटना में वांछित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें