Advertisement
तीन करोड़ की लागत से महिसोना में बनेगा पावरग्रिड
लखीसराय : सदर प्रखंड के महिसोना पंचायत के 60 डिसमिल सरकारी जमीन पर तीन करोड़ रुपये से प्रस्तावित पावर ग्रिड बनाने की दिशा में प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. वर्तमान में सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये किसानों से जमीन को मुक्त करने को कहा गया था, लेकिन कुछ किसानों के द्वारा उक्त जमीन […]
लखीसराय : सदर प्रखंड के महिसोना पंचायत के 60 डिसमिल सरकारी जमीन पर तीन करोड़ रुपये से प्रस्तावित पावर ग्रिड बनाने की दिशा में प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. वर्तमान में सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये किसानों से जमीन को मुक्त करने को कहा गया था, लेकिन कुछ किसानों के द्वारा उक्त जमीन को अपनी जमीन बताये जाने पर आपसी सामंजस्य से जमीन को खाली कराने की पहल की गयी.
इस दिशा में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कवैया थाना में अंचलाधिकारी अरुण कुमार, सदर थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ गुड्डू, महिसोना पंचायत के मुखिया प्रवीण भारती, विद्युत विभाग परियोजना के कनीय अभियंता शैलेश कुमार आदि की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जमीन पर कब्जा किये गये लोगों को समझा-बुझाकर हटाने की बात कही गयी. अन्यथा प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए यह काम करेगी. एसडीओ ने कहा कि पावर ग्रिड बनने से क्षेत्र के लोगों को ही फायदा मिलेगा. जब तक सरकार को उसकी जमीन का काम नहीं था लोगों ने उसका उपयोग किया अब सरकार अपनी जमीन पर लोगों की सुविधा के लिए व्यवस्था करने जा रही है तो इसमें लोगों को आगे बढ़कर सहयोग करनी चाहिए. एसडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से इस दिशा में सामंजस्य स्थापित करने को कहा. अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को एसडीओ व एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी महिसोना गांव पहुंचे थे, जिसका वहां पर बसे महिलाओं ने जमकर विरोध किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement